करनाल : कोराना का नया वैरिएंट तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन ओमीक्रोन को लेकर आ रहीं खतरनाक चेतावनी के बीच ये वैरिएंट थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा के करनाल में ओमीक्रोन का दूसरा मामला सामने आया (Omicron Second Case In Karnal) है. यह 6 साल का बच्चा है जो ओमिक्रोन पॉजिटिव हुआ है. इससे पहले इसके पिता जो 11 दिसंबर को पुर्तगाल से अपने गांव बरानी खालसा में पहुंचे थे वह ओमीक्रोन पॉजिटिव पाए गए थे.
बता दें कि जब करनाल में पहला ओमिक्रोन का मामला आया था उस समय इनके 6 वर्षीय बेटा भी कोरोना पॉजिटिव आया था. 23 दिसंबर को सैंपर रिपोर्ट जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया था. जो अब ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया है. यह बच्चा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 7 दिन अपने घर पर ही आइसोलेटेड था. 18 दिसंबर को इसकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसको कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया था. उसके बाद उसका सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया था. 22 दिसंबर को शाम के समय उसकी ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी.
इसके बाद उसके बेटे की 23 दिसंबर को आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उसे भी कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया था. उसका सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया था. 30 दिसंबर को दोपहर के वक्त रिपोर्ट में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई. डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में इन दोनों का रखा गया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में मिला ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला केस, पुर्तगाल से आए व्यक्ति में हुई पुष्टि
गौरतलब है कि, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दुनिया के तमाम देशों की चिंता बढ़ा दी है. ये वेरिएंट सबसे पहले साउथ अफ्रीका और यूरोप में पाया गया. ओमीक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर की है. नए वेरिएंट सामने आने के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को लेकर सतर्क हो गए हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP