ETV Bharat / state

Sarva Karamchari Sangh Protest in Karnal: 19 सूत्रीय मांग को लेकर दो दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल - नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा

19 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने करनाल में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन (sarva karamchari sangh protest in karnal) किया. ये प्रदर्शन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले किया गया.

sarva karamchari sangh protest in karnal
sarva karamchari sangh protest in karnal
author img

By

Published : May 23, 2022, 5:08 PM IST

करनाल: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा (sarva karamchari sangh haryana) के बैनर तले नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने करनाल में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन (sarva karamchari sangh protest in karnal) किया. दो दिवसीय इस हड़ताल में 11 नगर निगमों, 21 परिषदों और 58 नगरपालिकाओं के हजारों कर्मचारी शामिल हुए. खबर है कि नगर पालिका कर्मचारियों ने 19 मांगों को लेकर हड़ताल की है.

कर्मचारियों ने सरकार और विभाग पर वादा खिलाफी और लंबित मांगें पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. इसी कारण कर्मचारी 23 मई से 2 दिवसीय टूल डाऊन, पेन डाऊन हड़ताल पर चले गए हैं. इसमें अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं. नगरपालिका प्रदेश सचिव शारदा ने कहा कि 10 तारीख को हमें सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया था. इस दौरान निकाय मंत्री बैठक में बहाना-बाजी लगाकर बीच में चले गए. या तो सरकार को मीटिंग करनी नहीं चाहिए थी.

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बैठक कर ली तो उसमें समस्याओं पर चर्चा के बाद समाधान देना चाहिए था. लेकिन मीटिंग से उठकर साफ कर दिया कि नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ अपनी हड़ताल के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि हम भी इससे पीछे नहीं हटेंगे. हमारी मांगों में हमारा कर्मचारी फ्रंट लाइन का कर्मचारी है. जिनका 50 लाख रुपये का बीमा दिया जाए. एक्सग्रेसिया को बहाल किया जाए. पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए. मेन कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए.

इसके अलावा कौशल रोजगार निगम विभाग बंद किया जाए. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि हमारी राज्य कमेटी को बुलाकर समस्याओं का समाधान करें. नगरपालिका संघ के पूर्व प्रधान सुभाष ने बताया कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की कई मांगे हैं. जो अभी तक सिरे नहीं चढ़ी है. उन्होंने कहा कि अब बहम दो दिन की हड़ताल पर हैं. कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. जोखिम भत्ता दिया जाए. करनाल ईकाई में 1200 कर्मचारी हैं. वो शतप्रतिशत हड़ताल पर हैं. प्रदेश के 40 हजार कर्मचारी हड़ताल पर हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा (sarva karamchari sangh haryana) के बैनर तले नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने करनाल में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन (sarva karamchari sangh protest in karnal) किया. दो दिवसीय इस हड़ताल में 11 नगर निगमों, 21 परिषदों और 58 नगरपालिकाओं के हजारों कर्मचारी शामिल हुए. खबर है कि नगर पालिका कर्मचारियों ने 19 मांगों को लेकर हड़ताल की है.

कर्मचारियों ने सरकार और विभाग पर वादा खिलाफी और लंबित मांगें पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. इसी कारण कर्मचारी 23 मई से 2 दिवसीय टूल डाऊन, पेन डाऊन हड़ताल पर चले गए हैं. इसमें अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं. नगरपालिका प्रदेश सचिव शारदा ने कहा कि 10 तारीख को हमें सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया था. इस दौरान निकाय मंत्री बैठक में बहाना-बाजी लगाकर बीच में चले गए. या तो सरकार को मीटिंग करनी नहीं चाहिए थी.

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बैठक कर ली तो उसमें समस्याओं पर चर्चा के बाद समाधान देना चाहिए था. लेकिन मीटिंग से उठकर साफ कर दिया कि नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ अपनी हड़ताल के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि हम भी इससे पीछे नहीं हटेंगे. हमारी मांगों में हमारा कर्मचारी फ्रंट लाइन का कर्मचारी है. जिनका 50 लाख रुपये का बीमा दिया जाए. एक्सग्रेसिया को बहाल किया जाए. पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए. मेन कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए.

इसके अलावा कौशल रोजगार निगम विभाग बंद किया जाए. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि हमारी राज्य कमेटी को बुलाकर समस्याओं का समाधान करें. नगरपालिका संघ के पूर्व प्रधान सुभाष ने बताया कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की कई मांगे हैं. जो अभी तक सिरे नहीं चढ़ी है. उन्होंने कहा कि अब बहम दो दिन की हड़ताल पर हैं. कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. जोखिम भत्ता दिया जाए. करनाल ईकाई में 1200 कर्मचारी हैं. वो शतप्रतिशत हड़ताल पर हैं. प्रदेश के 40 हजार कर्मचारी हड़ताल पर हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.