करनाल: बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने राफेल को लेकर दिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. पर संजय भाटिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कल बीजेपी जिला कार्यालयों पर कांग्रेस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर कांग्रेस के झूठ को जनता के सामने बेनकाब करेंगे.
समाज के सामने कांग्रेस के झूठ को उजागर करेंगे. कल करनाल में धरना प्रदर्शन में प्रदेश स्तरीय नेता उपस्थित रहेंगे. संजय भाटिया ने कहा जिस तरह से पिछले पांच सालों में बीजेपी सरकार ने लोगों की अपेक्षा को पूरा किया है. उसी तरह से अगले पांच साल में भी लोगों की अपेक्षा को पूरा करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया
सुप्रीम कोर्ट ने राफेल लड़ाकू विमान सौदा मामले में नरेंद्र मोदी सरकार को गुरुवार को क्लीन चिट देते हुए कहा कि पुनर्विचार याचिकाएं सुनवायी योग्य नहीं हैं. न्यायालय ने अपने 14 दिसंबर 2018 के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग वाली याचिकाओं केा खारिज कर दिया.
इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के 14 दिसंबर के फैसले में कहा गया था कि 36 राफेल लड़ाकू विमानों को खरीदने में निर्णय निर्धारण की प्रक्रिया पर संदेह करने की कोई बात नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील को खारिज कर दिया कि इस सौदे के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की आवश्यकता है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ‘हमने पाया कि पुनर्विचार याचिकाएं सुनवायी योग्य नहीं हैं. पीठ में न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ भी शामिल थे.