करनाल: कलंदरी गेट के समीप स्थित A.M.P.M. जनरल स्टोर से दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने बंदूक दिखाकर 70 लाख रुपये और दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. दिन में हुई इस घटना के बाद से लोगों डर का माहौल है. लोगों ने इस वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
दिनदहाड़े जनरल स्टोर में लूट
डीएसपी वीरेंद्र सैनी मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनको सूचना मिली थी कि A.M.P.M. जनरल स्टोर पर अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसको देखते हुए तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पहुंचकर जांच शुरु कर दी है. बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है.
बारदात के समय दुकान में दो व्यक्ति मौजूद थे. उन्होंने हथियार के बल पर गल्ले से कैश लूटने की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशो की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- मुक्केबाजी क्वालीफायर : मनीष ने दिलाया भारत को ऐतिहासिक 9वां ओलंपिक कोटा
करनाल में इस प्रकार का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी आए दिन इस प्रकार की वारदातें होती रहती हैं. सरकार प्रदेश को क्राइम फ्री करने के दावे करती है लेकिन जब सीएम सिटी का ये हाल है तो आप पूरे प्रदेश के बारे में अनुमान लगा सकते हैं.