करनाल से लगते उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव खोड समा के पास गुरुवार को सड़क हादसा हो गया. खबर है कि बाइक की टक्कर लगने से मजदूर महिला की मौत हो गई. हादसे में घायल महिला का इलाज करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रशासन की तरफ से घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मृतक महिला के बेटे जितेंद्र ने बताया कि उसकी मां फूलसमंद्री (58) मजदूरी करने खेत के लिए पैदल सड़क से जा रही थी. इसी बीच बाइक ने महिला को टक्कर मार दी. हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों ने उसे स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
शामली के पास पुलिस को सड़क हादसे की सूचना मिली थी. जिसमें एक महिला घायल हो गई थी. हालांकि इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मृत महिला का नाम फूलसमंद्री (58) बताया जा रहा है. खेत जाते समय बाइक ने महिला को टक्कर मार दी थी. परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. बाइक सवार हादसे के समय मौके से फरार हो गए थे. शिकायत के मुताबिक, बाइक पर तीन युवक सवार थे. तीनों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है. पुलिस टीम आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. जल्द ही तीनों युवकों को हिरासत में लिया जाएगा. गजेंद्र सिंह, जांच अधिकारी