ETV Bharat / state

Road Accident In Karnal: नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक ने दो महिलाओं और बाइक सवार को कुचला, एक महिला की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - स्कॉर्पियों ने महिलाओं को कुचला

Road Accident In Karnal: करनाल में सड़क हादसे की खबर सामने आई है. खबर है कि नशे में धुत स्कॉर्पियो कार चालक ने सड़क पैदल चल रही दो महिलाओं को कुचल दिया. इसके बाद उसने बाइक सवार को भी चपेट में ले लिया.

road accident in karnal
road accident in karnal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 7, 2023, 11:12 AM IST

करनाल: तरावड़ी कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 करनाल में सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां शराब के नशे में धुत स्कॉर्पियो सवार शख्स ने पहले तो सड़क किनारे पैदल चल ही दो महिलाओं को कुचल दिया. इसके 10 मीटर आगे चल रहे बाइस सवार को साइड मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है. राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 और एरिया पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- Sheeshpal Murder Case Rohtak: शीशपाल हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने 5 दिन बाद भी नहीं किया अंतिम संस्कार

सूचना मिलने के बाद तरावड़ी पुलिस थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है. आरोपी कार चालक को पुलिस ने घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर आगे पकड़ा. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 9 बजे के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर तरावड़ी के पास नशे में धुत स्कॉर्पियो सवार शख्स चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहा था.

इस दौरान स्कॉर्पियो चालक ने सड़क किनारे पैदल चल ही दो महिलाओं और एक बाइक सवार को कुचल दिया. राहगीरों ने तुरंत दोनों महिलाओं और बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरी महिला और बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि महिलाएं तरावड़ी की रहने वाली थी. जो मजदूरी करती थी.

बाइक सवार तरावड़ी के पास के गांव नढ़ाना का रहने वाला है, जो घायल हो गया है. हादसा इतना खतरनाक था कि स्कॉर्पियो का बंपर टूट गया और उसकी नंबर प्लेट बम्पर के साथ घटनास्थल पर गिर गई. तरावड़ी पुलिस थाना के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हादसा हो गया है. जिसमें एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुछ लोगों को कुचल दिया है, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- Fatehabad Crime News: फतेहाबाद में लाठी-डंडों से लैस नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे, व्यापारी से मांगी फिरौती

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. सूचना मिलने के बाद उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जाएगी. डायल 112 पर तैनात सुखबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, तभी राहगीरों ने बताया कि आरोपी करनाल की तरफ भागा है. तभी डायल 112 की गाड़ी ने उसका पीछा किया और करीब 15 किलोमीटर के आगे आरोपी गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक स्थिति में देखने से पता लग रहा है कि गाड़ी चालक ने काफी शराब पी हुई है और शराब की हालत में ही उसने ये काम किया है. आरोपी चालक हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला है.

करनाल: तरावड़ी कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 करनाल में सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां शराब के नशे में धुत स्कॉर्पियो सवार शख्स ने पहले तो सड़क किनारे पैदल चल ही दो महिलाओं को कुचल दिया. इसके 10 मीटर आगे चल रहे बाइस सवार को साइड मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है. राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 और एरिया पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- Sheeshpal Murder Case Rohtak: शीशपाल हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने 5 दिन बाद भी नहीं किया अंतिम संस्कार

सूचना मिलने के बाद तरावड़ी पुलिस थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है. आरोपी कार चालक को पुलिस ने घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर आगे पकड़ा. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 9 बजे के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर तरावड़ी के पास नशे में धुत स्कॉर्पियो सवार शख्स चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहा था.

इस दौरान स्कॉर्पियो चालक ने सड़क किनारे पैदल चल ही दो महिलाओं और एक बाइक सवार को कुचल दिया. राहगीरों ने तुरंत दोनों महिलाओं और बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरी महिला और बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि महिलाएं तरावड़ी की रहने वाली थी. जो मजदूरी करती थी.

बाइक सवार तरावड़ी के पास के गांव नढ़ाना का रहने वाला है, जो घायल हो गया है. हादसा इतना खतरनाक था कि स्कॉर्पियो का बंपर टूट गया और उसकी नंबर प्लेट बम्पर के साथ घटनास्थल पर गिर गई. तरावड़ी पुलिस थाना के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हादसा हो गया है. जिसमें एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुछ लोगों को कुचल दिया है, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- Fatehabad Crime News: फतेहाबाद में लाठी-डंडों से लैस नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे, व्यापारी से मांगी फिरौती

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. सूचना मिलने के बाद उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जाएगी. डायल 112 पर तैनात सुखबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, तभी राहगीरों ने बताया कि आरोपी करनाल की तरफ भागा है. तभी डायल 112 की गाड़ी ने उसका पीछा किया और करीब 15 किलोमीटर के आगे आरोपी गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक स्थिति में देखने से पता लग रहा है कि गाड़ी चालक ने काफी शराब पी हुई है और शराब की हालत में ही उसने ये काम किया है. आरोपी चालक हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.