करनालः बसताडा के पास नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक (road accident in karnal) हादसा पेश आया है. गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार छात्रों को कुचल दिया. हादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो छात्रों की हालत गंभीर हैं. मृतक की पहचान राहड़ा गांव निवासी वासू के रूप में हुई. वहीं हादसे में घायल युवक गांव ओंगद के रहने वाले हैं. तीनों दयाल सिंह कॉलेज करनाल में पढ़ाई करते थे.
राहगीरों ने तीनों को सड़क से उठा कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने बताया कि ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी है, जिसमें एक युवक (student death in karnal) की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं. इनमें से वासू नाम के युवक की मौत हुी है. वहीं, सौरभ और साहिल दोनों का इलाज अभी चल रहा है. घायल छात्र ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ बाइक पर करनाल से पानीपत की तरफ जा रहे थे.
अचानक गलत साइड से ट्रक आ गया, जिसने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में राहड़ा निवासी युवक की मौत हो गई और ओंगद निवासी दो छात्रा घायल हुए हैं. सभी की उम्र 21-22 के करीब है. घायल छात्रों ने बताया कि वो करनाल दयाल सिंह कॉलेज (dayal singh college karnal) में पढ़ते हैं. वहीं, राहगीरों के मुताबिक बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी थी. जिसमें तीन युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़े हुए थे. जिन्हें वे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लाए.
जहां डॉक्टरों ने तुरंत घायलों को इलाज शुरू किया और मृतक का पोस्टमार्टम करवाया. जांच अधिकारी एएसआई रोहतास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बसताडा के पास सड़क हादसा हुआ है. एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी है, जिस पर तीन युवक सवार थे. जिन्हें उपचार के लिए करनाल सिविल अस्पताल (karnal civil hospital) भेजा गया है. उन्होंने कहा कि ट्रक को हिरासत में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में प्लास्टिक की पिस्तौल दिखाकर व्यापारी से 1 लाख 90 हजार की लूट