करनाल: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन हादसे सामने आ रहे हैं. जिले के निगदू के पास बाइक सवार मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से (accident in karnal) मामा-भांजा बुरी तरह से गिरकर घायल हो गए. जिसमें मामा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भांजा गंभीर घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार के हथीरा गांव (Hathira Gaon in Karnal) निवासी 32 वर्षीय सुल्तान सिंह अपने भांजे मुकेश के साथ मजदूरी का काम करते थे. दोनों मजदूरी करके देर शाम को हथीरा गांव जा रहे थे. इस दौरान जब वे निगदू के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि सुल्तान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भांजा मुकेश घायल हो गया.
पढ़ें: रेवाड़ी में साइबर ठगी: युवक की फेसबुक आइडी हैक कर बैंक खाते से निकाले 21 हजार रुपये
पुलिस ने सुल्तान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना से परिवार व रिश्तेदारों में मातम का माहौल है. पुलिस दुर्घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि अज्ञात वाहन के बारे में कोई सुराग मिल सके.