ETV Bharat / state

करनाल सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल, ओवरटेक करते वक्त कार और टैक्टर-ट्रॉली में हुई टक्कर - कार ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर

Road accident in Karnal: करनाल सड़क हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है नीलोखेड़ी रोड पर ओवरटेक करते वक्त कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई.

Road accident in Karnal
Road accident in Karnal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2023, 6:02 PM IST

करनाल: नीलोखेड़ी में सड़क हादसा होने से एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक करने की वजह से हुआ. राहगीरों ने बताया कि बोलेरो कार चालक नीलोखेड़ी रोड पर गाड़ी क्रॉस कर ओवरटेक कर रहा था. इस दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार शख्स की मौत हो गई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में में पोस्टमार्टम करवाया. मृतक की पहचान गुरमुख नाम के शख्स के तौर पर हुई है. जो कुरुक्षेत्र के अमृतसरी फॉर्म का निवासी था. वो अपने रिश्तेदारों के यहां किसी काम से आया हुआ था. उसके साथ उसके दो रिश्तेदार भी गाड़ी में मौजूद थे. जैसे ही वो कुरुक्षेत्र की तरफ जा रहा था. तब ऐबला गांव के पास हादसा हो गया.

इस हादसे में गुरमुख की मौत हो गई, जबकि हादसे में दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में पराली लोड थी. नीलोखेड़ी थाना जांच अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली थी. जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.

वहीं दोनों घायलों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बोलेरो और ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों को कब्जे में ले लिया है. घायलों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को पकड़ने की कोशिश जारी है.

करनाल: नीलोखेड़ी में सड़क हादसा होने से एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक करने की वजह से हुआ. राहगीरों ने बताया कि बोलेरो कार चालक नीलोखेड़ी रोड पर गाड़ी क्रॉस कर ओवरटेक कर रहा था. इस दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार शख्स की मौत हो गई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में में पोस्टमार्टम करवाया. मृतक की पहचान गुरमुख नाम के शख्स के तौर पर हुई है. जो कुरुक्षेत्र के अमृतसरी फॉर्म का निवासी था. वो अपने रिश्तेदारों के यहां किसी काम से आया हुआ था. उसके साथ उसके दो रिश्तेदार भी गाड़ी में मौजूद थे. जैसे ही वो कुरुक्षेत्र की तरफ जा रहा था. तब ऐबला गांव के पास हादसा हो गया.

इस हादसे में गुरमुख की मौत हो गई, जबकि हादसे में दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में पराली लोड थी. नीलोखेड़ी थाना जांच अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली थी. जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.

वहीं दोनों घायलों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बोलेरो और ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों को कब्जे में ले लिया है. घायलों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को पकड़ने की कोशिश जारी है.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में उजड़ गया परिवार, ट्रक की टक्कर में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें- नूंह में गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाईवे पर बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत, 2 बच्चे घायल

ये भी पढ़ें- 'नूंह की खूनी सड़क' ने फिर ली 2 लोगों की जान, गुरुग्राम-अलवर हाइवे पर एक्सीडेंट में बाप-बेटी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.