करनाल: करनाल नेशनल हाईवे पर तरावड़ी के पास एक कैंटर के ट्रक से टकरा जाने के कारण कैंटर चालक की मौत हो गई. कैंटर चालक फैक्ट्री से केमिकल लेकर दिल्ली जा रहा था. करनाल में तरावड़ी के पास कैंटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. करनाल में सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कैंटर की खिड़की तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के गांव जेबड़ा मुस्तकम निवासी 42 वर्षीय जयपाल कुबेर लॉजिस्टिक्स कंपनी में कैंटर चालक के रूप में काम करता था. वह नारायणगढ़ से कैंटर में केमिकल लोड करके दिल्ली जा रहा था. जैसे ही वह तरावड़ी के पास पहुंचा तो उसके कैंटर की टक्कर सड़क पर खड़े ट्रक के साथ हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जयपाल की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें : करनाल में सड़क हादसा: थार ने सड़क किनारे खड़े दंपति को कुचला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
मृतक के भाई धर्मपाल ने बताया कि जब उसका भाई जयपाल तरावड़ी पहुंचा तो वहां सड़क पर खड़े ट्रक से उसका कैंटर टकरा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रक चालक ने लापरवाही से जीटी रोड के बीच मे ट्रक को खड़ा किया हुआ था. रास्ता बाधित था और ट्रैफिक भी अधिक था. जिसके कारण जयपाल को कैंटर को साइड से निकालने का रास्ता नहीं मिला और कैंटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में कैंटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
दुर्घटना में जयपाल को गंभीर चोटें आई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. करनाल में दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कैंटर की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. धर्मपाल ने बताया कि उसके भाई जयपाल के चार बच्चे हैं. जिनमें दो बेटे और दो बेटी हैं. जयपाल अपनी एक बेटी की शादी करने की तैयारियां कर रहा था. लेकिन बेटी की शादी से पहले ही वह दुनिया छोड़कर चला गया. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद से घर में मातम का माहौल है.