करनाल: कोहरे और तेज रफ्तार के कारण इन दिनों जिले में सड़क हादसे (Road accident in Karnal) लगातार बढ़ रहे हैं. सिविल लाइन थाने के पास गुरुवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. काम से वापस लौटते समय अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम व स्थानीय पुलिस (Civil Line Police Station Karnal) मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जन्मदिन के दिन हुई मौत: जानकारी के अनुसार गांव चिड़ाव निवासी हैप्पी पाल सेक्टर-12 स्थित सुपरमॉल के कैफे में काम करता था. गुरुवार को हैप्पी पाल का जन्मदिन भी था. वह देर रात को काम के बाद बाइक से घर जा रहा था. अंबेडकर चौक स्थित सिविल लाइन थाने के नजदीक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में हैप्पी की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों को जब इस दुर्घटना के बारे में पता चला तो परिवार में मातम छा गया.
पढ़ें: सोनीपत में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मामला, ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन
2021 में हुई थी शादी, पत्नी है गर्भवती: हैप्पी पाल की शादी 2021 में हुई थी और पत्नी गर्भवती है. हैप्पी का जन्मदिन होने के कारण भी परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हैप्पी की मौत से परिवार व रिश्तेदार गमगीन हैं.
पढ़ें: भिवानी में 11वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
हैप्पी के कंधों पर थी परिवार की जिम्मेदारी: परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि हैप्पी पाल के पिता अक्सर बीमार रहते हैं. वह चलने फिरने में असमर्थ है. हैप्पी का एक छोटा भाई है, जो पिता की देख-रेख करता है. इसलिए परिवार की सारी जिम्मेदारी हैप्पी के कंधों पर थी. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह दो जगहों पर काम करता था, ताकि परिवार का गुजारा हो सके. हैप्पी सुबह 7 बजे से 2 बजे तक पेट्रोल पंप पर काम करता था. इसके बाद वह सुपरमॉल के कैफे में काम पर जाता था. इस घटना ने परिवार से उसका सहारा छीन लिया है.