ETV Bharat / state

मोहित आत्महत्या मामला: परिजनों ने 72 घंटे बाद भी नहीं किया अंतिम संस्कार, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

करनाल में मोहित आत्महत्या (Mohit Suicide Case Karnal) मामला तूल पकड़ता जा रहा है. 72 घंटे बीत जाने के बाद भी मोहित के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार नहीं किया है.

Mohit Suicide Case Karnal
Mohit Suicide Case Karnal
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 2:17 PM IST

करनाल: जिला पुलिस ने 27 अक्तूबर को बाइक सवार युवक मोहित का चालान काटा था. जिससे आहत होकर मोहित नाम के युवक ने जहर निगलकर आत्महत्या (Youth commits suicide after cutting challan) कर ली थी. 72 घंटे बाद भी परिजनों ने मोहित के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है. मोहित का परिवार पोस्टमार्टम हाउस में धरने पर बैठ गया है. परिजनों के मुताबिक पुलिस द्वारा चालान काटे जाने से आहत युवक ने सुसाइड किया था.

परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चालान काटने के अलावा पुलिस ने मोहित के साथ मारपीट और गाली-गलौच भी की थी. मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती. तब तक वो मोहित के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. परिजनों का आरोप है कि उनपर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. न्याय की मांग को लेकर परिजन कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर धरना दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: पुलिस ने काटा 13 हजार रुपये का चालान तो युवक ने निगल लिया जहर, हुई मौत

परिजनों की मांग है कि आरोपी पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज कर उसे सस्पेंड किया जाना चाहिए, साथ में परिजनों को मुआवजा, सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए. मोहित के परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

करनाल: जिला पुलिस ने 27 अक्तूबर को बाइक सवार युवक मोहित का चालान काटा था. जिससे आहत होकर मोहित नाम के युवक ने जहर निगलकर आत्महत्या (Youth commits suicide after cutting challan) कर ली थी. 72 घंटे बाद भी परिजनों ने मोहित के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है. मोहित का परिवार पोस्टमार्टम हाउस में धरने पर बैठ गया है. परिजनों के मुताबिक पुलिस द्वारा चालान काटे जाने से आहत युवक ने सुसाइड किया था.

परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चालान काटने के अलावा पुलिस ने मोहित के साथ मारपीट और गाली-गलौच भी की थी. मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती. तब तक वो मोहित के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. परिजनों का आरोप है कि उनपर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. न्याय की मांग को लेकर परिजन कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर धरना दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: पुलिस ने काटा 13 हजार रुपये का चालान तो युवक ने निगल लिया जहर, हुई मौत

परिजनों की मांग है कि आरोपी पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज कर उसे सस्पेंड किया जाना चाहिए, साथ में परिजनों को मुआवजा, सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए. मोहित के परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.