ETV Bharat / state

करनाल के रावर गांव में नहर टूटने से बने बाढ़ जैसे हालात, बचाव कार्य जारी

करनाल के रावर गांव के पास नहर टूट गई, जिसके कारण पूरे रावर गांव में पानी-पानी हो गया. गांव में 4-5 फुट तक पानी घुस गया. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है.

hr_kar_02_canals_broken_r_to_u_hr10001
hr_kar_02_cahr_kar_02_canals_broken_r_to_u_hr10001nals_broken_r_to_u_hr10001
author img

By

Published : May 17, 2020, 4:45 PM IST

Updated : May 17, 2020, 9:37 PM IST

करनाल: सुबह 4 बजे करनाल के रावर गांव के पास आवर्धन नहर की पटरी टूट गई, जिसमें कई फुट चौड़ी दरार आ गई. जिस कारण आसपास के कई इलाकों और खेतों में पानी घुस गया.

जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद प्रशासन द्वारा तुरंत यमुनानगर हेड से नहर का पानी बंद करवाया गया, जिसके बाद अब पानी काफी कम हो गया है.

करनाल के रावर गांव में नहर टूटने से बने बाढ़ जैसे हालात, बचाव कार्य जारी

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जगह-जगह पानी भर गया है. लोग सड़कों पर आ गए हैं. नहर की पटरी किस कारण टूटी फिलहाल ये जांच का विषय है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव का कार्य चल रहा है.

गांव से ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर लाया जा रहा है. गांव में 4 से 5 फुट तक पानी घुस चुका है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही घरौंडा से विधायक हरविन्द्र कल्याण व डीसी निशांत कुमार यादव भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

करनाल: सुबह 4 बजे करनाल के रावर गांव के पास आवर्धन नहर की पटरी टूट गई, जिसमें कई फुट चौड़ी दरार आ गई. जिस कारण आसपास के कई इलाकों और खेतों में पानी घुस गया.

जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद प्रशासन द्वारा तुरंत यमुनानगर हेड से नहर का पानी बंद करवाया गया, जिसके बाद अब पानी काफी कम हो गया है.

करनाल के रावर गांव में नहर टूटने से बने बाढ़ जैसे हालात, बचाव कार्य जारी

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जगह-जगह पानी भर गया है. लोग सड़कों पर आ गए हैं. नहर की पटरी किस कारण टूटी फिलहाल ये जांच का विषय है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव का कार्य चल रहा है.

गांव से ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर लाया जा रहा है. गांव में 4 से 5 फुट तक पानी घुस चुका है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही घरौंडा से विधायक हरविन्द्र कल्याण व डीसी निशांत कुमार यादव भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

Last Updated : May 17, 2020, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.