करनाल: सुबह 4 बजे करनाल के रावर गांव के पास आवर्धन नहर की पटरी टूट गई, जिसमें कई फुट चौड़ी दरार आ गई. जिस कारण आसपास के कई इलाकों और खेतों में पानी घुस गया.
जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद प्रशासन द्वारा तुरंत यमुनानगर हेड से नहर का पानी बंद करवाया गया, जिसके बाद अब पानी काफी कम हो गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जगह-जगह पानी भर गया है. लोग सड़कों पर आ गए हैं. नहर की पटरी किस कारण टूटी फिलहाल ये जांच का विषय है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव का कार्य चल रहा है.
गांव से ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर लाया जा रहा है. गांव में 4 से 5 फुट तक पानी घुस चुका है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही घरौंडा से विधायक हरविन्द्र कल्याण व डीसी निशांत कुमार यादव भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.