करनाल: लॉकडाउन की वजह से गरीब वर्ग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण कई लोग बेरोजगार हो गए हैं तो कई लोग ऐसे है जिनके घरों में कई दिनों से चुल्हा तक नहीं जला है. ऐसे गरीबों की मदद करने के लिए स्थानीय लोग आगे आ रहे हैं.
करनाल में जयपाल मान नाम के शख्स की ओर से गरीबों को राशन वितरित किया गया. जयपाल मान ने अपनी टीम के साथ मिलकर ऐसे लोगों की मदद की, जो लॉकडाउन की वजह से दो वक्त की रोटी जुटाने में नाकाम हैं. जयपाल की ओर से गरीबों को 2 लाख रुपये का राशन बांटा गया.
जयपाल मान ने अपनी टीम के साथ मिलकर करनाल-कैथल रोड पर स्थित देहा बस्ती में लोगों को राशन बांटा. देहा बस्ती के करीब 114 परिवारों को राशन दिया गया. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा गया. एक-एक मीटर की दूरी पर निशान बनाए गए थे. निशान के अंदर खड़े होने के बाद ही लोगों को राशन बांटा गया.
ये भी पढ़िए: भिवानी महापंचायत ने 5 हजार जरूरतमंद परिवारों को राशन देने का लिया फैसला
जयपाल मान ने बताया कि पीएम मोदी के आह्वान पर उन्होंने गरीबों की मदद करने के बारे में सोचा. उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीबों पर हुआ है. देश के हर नागरिक को आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिए.