करनाल: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में बुधवार का दिन हंगामे भरा रहा. सैकड़ों की संख्या में आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत लगाए गए कर्मचारियों ने निदेशक कार्यालय के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों का कहना है कि संस्थान आउटसोर्सिंग पॉलिसी के नए ठेकेदार संजय भाटिया की तरफ से लगवाए गए कर्मचारियों को साजिशन तंग कर के निकलने की कोशिश की जा रही है और 15 कर्मचारियों को निकाला भी जा चुका है.
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने क्या कहा?
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि 600 कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत ठेकेदार की तरफ से करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में लगाया गया था. अब संस्थान में नया ठेकेदार संजय भाटिया आया है जिसके द्वारा कर्मचारियों को तंग किया जा रहा है. जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में आज सभी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया है अपनी मांगों को रखते हुए महिला कर्मचारियों ने कहा के सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी इंचार्ज द्वारा भी महिलाओं के साथ दुर्रव्यवहार किया जा रहा है.
'जो नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी'
वहीं नए ठेकेदार संजय भाटिया ने बताया कि कई कर्मचारियों की तरफ से 8 घण्टे की ड्यूटी की बजाय सिर्फ 4 घण्टे ही काम किया जा रहा है. बाद में संस्थान के बाहर दूसरा काम किया जा रहा है जिसकी वजह से उनको इसके बारे में कहा गया है. जो भी संस्थान के नियमों को तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.