ETV Bharat / state

करनाल जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - करनाल जेल में कैदी की मौत

करनाल की जिला जेल में बंद एक कैदी की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (prisoner death in karnal jail) गई. मृतक हत्या के आरोप में जेल में बंद था.

Karnal Jail Prisoner Death
Karnal Jail Prisoner Death
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 7:46 PM IST

करनाल: जिला जेल में देर रात हत्या के एक मामले में बंद एक आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Prisoner Death in Karnal Jail) गई. आरोपी युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है. मृतक अमित मूल रूप से कैथल के नैना गांव का रहने वाला था. पिछले कई सालों से उसका का परिवार हांसी रोड पर रह रहा है. करीब 37 साल का अमित प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करते था. साल 2019 में अमित पर हत्या के आरोप लगे थे.

मृतक के पिता रामचंद्र ने कहा कि अमित पिछले साल बेहद गंभीर रूप से बीमार हो गया था. उसका जेल प्रशासन द्वारा पीजीआई में इलाज भी करवाया गया था. बाद में वह ठीक हो गया था. 22 नवंबर को उसकी स्थानीय अदालत में पेशी भी हुई थी. इस दौरान उनकी उससे मुलाकात हुई थी. अमित ने कहा था कि उसकी जमानत करवाई जाए. इसके बाद पूरा परिवार जमानत के लिए वकील से मिलकर प्रयास में लगे थे.

ये भी पढ़ें- गोहाना के कटवाल गांव में युवक की संदिग्ध मौत, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप

परिवार को आज अमित की मौत की जानकारी मिली. उन्होंने अस्पताल में पता किया तो डॉक्टरों ने बताया कि अमित की यहां पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि उसके सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया था. रामचंद्र ने हालांकि बेटे अमित की मौत का जिम्मेदार जेल प्रशासन को नहीं ठहराया, लेकिन उसकी मौत से परिवार हैरान हैं. जेल अधीक्षक अमित कुमार भादो का कहना है कि शुरुआती दृष्टि से अमित की मौत बीमारी या हार्टअटैक से ही होने की आशंका है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट हो जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: जिला जेल में देर रात हत्या के एक मामले में बंद एक आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Prisoner Death in Karnal Jail) गई. आरोपी युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है. मृतक अमित मूल रूप से कैथल के नैना गांव का रहने वाला था. पिछले कई सालों से उसका का परिवार हांसी रोड पर रह रहा है. करीब 37 साल का अमित प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करते था. साल 2019 में अमित पर हत्या के आरोप लगे थे.

मृतक के पिता रामचंद्र ने कहा कि अमित पिछले साल बेहद गंभीर रूप से बीमार हो गया था. उसका जेल प्रशासन द्वारा पीजीआई में इलाज भी करवाया गया था. बाद में वह ठीक हो गया था. 22 नवंबर को उसकी स्थानीय अदालत में पेशी भी हुई थी. इस दौरान उनकी उससे मुलाकात हुई थी. अमित ने कहा था कि उसकी जमानत करवाई जाए. इसके बाद पूरा परिवार जमानत के लिए वकील से मिलकर प्रयास में लगे थे.

ये भी पढ़ें- गोहाना के कटवाल गांव में युवक की संदिग्ध मौत, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप

परिवार को आज अमित की मौत की जानकारी मिली. उन्होंने अस्पताल में पता किया तो डॉक्टरों ने बताया कि अमित की यहां पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि उसके सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया था. रामचंद्र ने हालांकि बेटे अमित की मौत का जिम्मेदार जेल प्रशासन को नहीं ठहराया, लेकिन उसकी मौत से परिवार हैरान हैं. जेल अधीक्षक अमित कुमार भादो का कहना है कि शुरुआती दृष्टि से अमित की मौत बीमारी या हार्टअटैक से ही होने की आशंका है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट हो जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Nov 27, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.