करनाल: एक तरफ कोरोना की मार, तो दूसरी तरफ महंगाई की मार से लोग परेशान हैं. कुछ दिन पहले 40 रुपये किलो बिकने वाला प्याज अब दोगुने दाम पर बिक रहा है. करनाल मंडी में प्याज 70 से 80 रुपये किलो तक बिक रहा है. जिसकी वजह से आम आदमी काफी परेशान है.
सिर्फ प्याज ही नहीं बल्कि कोई भी सब्जी 50 रुपये किलो से कम नहीं बिक रही है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक एक तो उनके पास पहले ही लॉकडाउन की वजह से पैसे नहीं बचे हैं और ऊपर से इस महंगाई ने कमर तोड़ दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सारी सब्जियां पहले से दोगुने दाम पर बिक रही हैं.
करनाल सब्जी मंडी में ग्राहक सब्जियों के बढ़े दाम से परेशान नजर आए. वहीं सब्जी मंडी में ग्राहक नहीं होने के कारण सब्जी विक्रेता भी परेशान दिखाई दिए. सब्जी विक्रेताओं ने कहा मंडी में ग्राहक नहीं होने के कारण लॉकडाउन से आज तक उन्हें अपना घर का खर्च चलाने में काफी मुश्किल हो रही है. सब्जी विक्रेताओं ने प्याज के बढ़ते दामों की वजह बरसात को बताया.