करनाल: जिले में लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी दे रहा राइडर पुलिसकर्मी तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आ गया. जिसके बाद पुलिसकर्मी को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिसकर्मी की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है. कैंटर चालक घटना के बाद से फरार है.
कोरोना वायरस से जंग में जीत हासिल करने के लिए पुलिस विभाग की टीम लगातार 24 घंटे दिन-रात काम करने में जुटी है, इस बीच करनाल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस का जवान सड़क हादसे का शिकार हो गया. रेवले रोड पर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी जयपाल तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आ गया. जिसके बाद से घायल पुलिसकर्मी का निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- अंबाला पुलिस ने किया संदिग्ध को किया गिरफ्तार, खुद को बता रहा था CRPF का जवान
डॉक्टर के मुताबिक घयाल पुलिसकर्मी जयपाल खतरे से बाहर है. घायल पुलिसकर्मी का इजाल जारी है. डॉक्टर्स ने जयपाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. वहीं जांच अधिकारी ने आरोपी कैंटर चालक को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया.