करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज करनाल में कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री कालिदास रंगशाला में सफाई कर्मचारियों से संवाद करेगे. कहीं किसान इस कार्यक्रम का विरोध करने ना पहुंच जाए. इसलिए रास्तों पर ट्रकों को लोड करके खड़ा कर दिया है. थ्री लेयर बैरिकेड़्स लगा दिए गए हैं. ताकि किसान कार्यक्रम स्थल तक ना पहुंच सकें.
खबर लिखे जाने तक कोई भी किसान नेता यहां विरोध करने नहीं पहुंचा है. करीब 1 घंटे बाद मख्यमंत्री का कार्यक्रम शुरू होगा. करीब 2 घंटे तक ये कार्यक्रम चलेगा. ऐसे में आस-पास के जिलों की पुलिस फोर्स की भी ड्यूटी सीएम की सुरक्षा में लगाई हुई है.
बता दें कि किसान लगाातर बीजेपी मंत्रियों और नेताओं का लगातार विरोध कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और खुद सीएम मनोहर लाल का विरोध भी किसान कर चुके हैं. किसानों के विरोध की वजह से मुख्यमंत्री को गोहाना में अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था.