करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में रविवार रात से मधुबन पुलिस अकादमी का नजारा बदला बदला नजर आ रहा है. जो युवा ज्वाइनिंग के लिए चयनित किए गये हैं, वो सभी युवा भारी संख्या में ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि 5500 युवा पुलिस सिपाही में ज्वाइनिंग के लिए चयनित किए जाएंगे. यह युवा बिना पर्ची और बिना खर्ची के मिली सरकारी नौकरी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जता रहे हैं. हरियाणा के सीएम ने युवाओं को सिपाही पद पर ज्वाइनिंग का ये खास तोहफा होली के पावन अवसर पर दिया है.
प्रवक्ता ने जानकारी दी कि काफी संख्या में बच्चे ज्वाइनिंग के लिए करनाल मधुबन पुलिस एकेडमी पहुंच रहे हैं. यहां आ रहे युवाओं का सबसे पहले मेडिकल करवाया जा रहा है, इसके बाद उनकी पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ज्वाइनिंग करवाई जा रही है. दस्तावेजों की वेरिफिकेशन बाद में की जानी है. वही पुलिसकर्मी ज्वाइनिंग प्रक्रिया को पूरा करवा रहे हैं. 150 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि युवाओं को किसी तरह की कोई समस्या ना हो. पुलिस कर्मी युवाओं की ज्वाइनिंग प्रक्रिया को भी पूरा करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ पेड पार्किंग केस को लेकर विपक्ष का सदन में हंगामा, अधिकारियों की भूमिका की होगी जांच
ज्वाइनिंग करने आए युवाओं ने बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार पर मुख्यमंत्री ने उन्हें तोहफा दिया है. वहीं, ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे एक युवा ने कहा कि बिना पर्ची और खर्ची के सरकारी नौकरी मिल रही है. सरकार ने उन्हें ज्वाइन करवाकर अपना वायदा पूरा किया है. प्रवक्ता ने कहा कि जो युवा ज्वाइनिंग के लिए पहुंच रहे हैं. उनके लिए खाने की भी व्यवस्था की गई है. जिस बटालियन में युवाओं को भेजा जा रहा है. उस बटालियन को भी खाने के इंतजाम करने के निर्देश दिए गये हैं. हरियाणा पुलिसकर्मी पूरी तैयारी के साथ ज्वाइनिंग करवाने के काम में जुटे हैं. हुए हैं.
ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग पर एमिनेंट पर्सन के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग