करनाल: जिले के गांव गोंदर में शुक्रवार शाम को करीब 5 बजे हत्या के आरोपी वासु को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों व पड़ोसियों ने हमला कर दिया. आरोपी के परिजनों व पड़ोसियों ने पुलिस पर हमला करते हुए पुलिस कर्मचारियों की वर्दी तक फाड़ दी. थाना प्रभारी व एक महिला पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं.
इलाज के दौरान हुई घालय की मौत
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव गोंदर में दो पक्षों के आपसी विवाद में एक युवक कपिल को तेजधार हथियार से घायल कर दिया था. घायल का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था, इलाज के दौरान कपिल की मौत हो गई.
गांव में तनाव का माहौल
जांच अधिकारी ने बताया की एक पक्ष के युवक की मौत के बाद गांव में तनाव भरा माहौल है. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन दोपहर से थाना निसिंग के बाहर तैनात है और साथ ही समय समय पर गांव में जाकर पुलिस राउंड भी लगा रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गोंदर में भी पुलिस बल तैनात किया गया है. हत्या के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:दादरी की इंदिरा कैनाल में आई दरार, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न
नामजद आरोपियों को पकड़ने गई थी पुलिस
जानकारी के अनुसार डीएसपी असंध के आदेश पर हत्या के आरोप में नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस गांव गई थी. पुलिस आरोपियों के घर पहुंची तो वहां पर परिजनों व पड़ोसियों ने साथ मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया और एसएचओ से हाथापाई कर वर्दी फाड़ दी.
'गाड़ी जलाने का किया प्रयास'
आरोपियों ने महिला पुलिसकर्मी की बाजू पर दांत से काट लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के परिजनों व पड़ोसियों ने हमला कर पुलिस गाड़ी का घेराव भी किया और पुलिस की गाड़ी को तेल छिड़कर आग लगाने का प्रयास भी किया. लेकिन चालक ने अपने सूझबूझ से वहां से गाड़ी को निकाल लिया.
ये भी पढ़ें:खुशखबरी: पलवल के लिंगानुपात में जबरदस्त सुधार, 15 से 6वें नंबर पर लगाई छलांग