करनाल: जिले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने नामी चोर वजीरा को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात और एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.
एक समय वजीरा चोर के नाम का शहर में काफी खौफ था. दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपी कई बार जेल की हवा भी खा चुके हैं. आखिरी बार भी दोनों चोरों ने करनाल में ही वारदात को अंजाम दिया था.