करनाल: जमीन विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
करनाल के थाना निसिंग के औगंध गांव में बीते देर रात को आरोपी महिंदर सिंह ने अपने बेटे अभिषेक और अपनी पत्नी रीटा के साथ मिलकर अपने छोटे भाई सोनू की कुल्हाडी व जैली से हत्या कर दी थी. सभी आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
इस संबंध में मृतक सोनू की पत्नी कविता के बयान पर उपरोक्त नामजद आरोपियों के खिलाफ थाना निसिंग में मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए विश्वसनीय सूचना के आधार पर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी महिंदर को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि खेत की जमीन के बंटवारे को लेकर आरोपियों ने सोनू की हत्या की थी. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा. दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी. मामले की प्रभावी जांच जारी है.