करनाल: पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद अब हरियाणा में भी राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. आम आदमी पार्टी का कुनबा हर रोज बढ़ रहा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत का प्रभाव हरियाणा की राजनीति पर पड़ रहा है. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि कई आईएएस अधिकारियों से लेकर हरियाणा की राजनीति के कई बड़े दिग्गज नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. आम जनता में भी आप की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. इससे दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी का हरियाणा में ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसी मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने नेताओं से बात की और साथ ही आम नागरिकों के मन को भी टटोला.
करनाल में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट जवाहर सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी में हर रोज बड़े नेता और आम आदमी शामिल होते जा रहे हैं. जिससे हमारी पार्टी का ग्राफ भी हरियाणा में बढ़ता जा रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव की बात करें तो हमारे सामने कांग्रेस, भाजपा, चौ. देवीलाल का परिवार दीवार बनकर खड़ा है, लेकिन आम लोगों का सहयोग हुआ तो हम इस किले को जरूर भेद पाएंगे. पार्टी में नए नेताओं के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसको शामिल करना है किसको नहीं, ये हमारी पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल तय करेंगे, लेकिन युवा और अच्छी छवि के लोगों को हम प्राथमिकता ज्यादा देंगे.
ये भी पढ़ें- पंजाब में प्रचंड जीत के बाद अब हरियाणा की बारी? जानिए क्या है AAP की अगली तैयारी
हरियाणा में आप के असर को लेकर जब पत्रकार रणदीप रोड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो हरियाणा में आम आदमी पार्टी का जोर बनता जा रहा है उसे देख कर लग रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एक मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी, लेकिन इससे पहले उन्होंने पंजाब में इन तीन सालों में काम करके दिखाने होंगे. क्योंकि दिल्ली और पंजाब की बीच में हरियाणा आता है. अगर दोनों राज्यों में काम होंगे तो लोगों का प्रभाव ज्यादा होगा और लोग आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ेंगे.
इसके बाद हमने आम आदमी पार्टी को लेकर हरियाणा के आम लोगों की राय भी जानी. करनाल के रहने वाल जगबीर सिंह ने कहा कि आप नई पार्टी है और दिल्ली में अच्छा काम किया है. अगर पंजाब में अच्छा काम करेगी तो उसका प्रभाव हरियाणा में अवश्य ही पड़ेगा. क्योंकि लोग अब काम देखते हैं. काम करके दिखाया तो यहां भी पार्टी मजबूत बन सकती है. एक अन्य स्थानीय निवासी सतीश कुमार ने कहा कि आप ने जैसे दिल्ली में शिक्षा पर जोर दिया है. ऐसे ही अगर पंजाब में जोर दिया तो फिर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी आने वाले चुनाव में जीत सकती है.
ये भी पढ़ें- क्या AAP में शामिल होंगे चौधरी बीरेंद्र सिंह? उचाना में इस दिन करने वाले हैं बड़ी रैली
वहीं एक बजुर्ग गजे सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में किसानों और गरीबों के लिए कुछ काम किया तो हरियाणा में उसका प्रभाव पड़ेगा, लेकिन उस पार्टी को वहां पर काम करके दिखाने होंगे. अगर ऐसा हुआ तो हरियाणा का किसान उनसे प्रभावित होगा और वह उनकी तरफ जाएगा. बहरहाल आने वाले विधानसभा चुनाव में परिणाम कुछ भी हो, लेकिन पंजाब में आप की जीत के बाद हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आम लोग और बड़े नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं जिससे हरियाणा में भी ये पार्टी मजबूत बनती दिखाई दे रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP