करनाल: हरियाणा सरकार की ओर से करनाल सहित सभी जिलों में धारा 144 लगाई गई है. जिले में धारा 144 की अनुपालना को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बाजार सहित सार्वजनिक स्थानों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. हालत ये नजर आए कि बाजार में आने वाले अधिकांश लोगों को करनाल में लगी धारा 144 का पता नहीं था. लोगों को पता नहीं था कि उन्हें बाजार में समूह में इकट्ठा नहीं होना है.
इस दौरान बाजारों में भीड़ की स्थिति सामान्य दिनों की तरह ही नजर आई. प्रशासन द्वारा बिना मास्क के चालान काटे जाने के बाद भी अधिकांश लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. जब ईटीवी भारत की टीम ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारी से मौके पर बातचीत करनी चाही तो उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़िए: सोनीपत की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें: अस्पताल के बाहर तड़पते बुजुर्ग, श्मशान घाट में लगा शवों का ढेर
वहीं इस बारे में दुकानदारों से बात की गई तो उनका कहना था कि लोग नहीं समझ रहे हैं. धारा 144 लगाना काफी नहीं है. कोरोना को रोकना है तो पूरी तरह से लॉकडाउन ही लगाना पड़ेगा.