करनाल: इंद्री शहर में हो रहे अवैध निर्माण से नगर पालिका प्रशासन अनजान बना हुआ है. कमर्शियल और रिहायशी निर्माण करने वाले बिना नक्शा पास करवाए भवन निर्माण कर सरकार को चूना लगा रहे हैं. लेकिन नपा अधिकारी केवल नोटिस जारी करने की बात कहकर अपनी ड्यूटी पूरी करने में लगे हुए हैं.
गौरतलब है कि जहां कुछ दिनों पहले नपा अधिकारियों ने स्टेट हाईवे पर स्थित ढाबों पर हुए अवैध निर्माण को तोड़कर वाहवाही लूटी थी, वहीं अवैध निर्माण पर कार्रवाई ना कर नगर पालिका अधिकारी सवालों के दायरे में आ गए हैं. शहर में गुढ़ा गुरुद्वारा के पास, यस बैंक के पास, अनाज मंडी रोड, विश्वकर्मा मंदिर और अन्य कई जगहों पर लोग बिना नक्शा पास करवाए रिहायशी और कमर्शियल निर्माण कर रहे हैं.
नियमानुसार शहर की वैध कालोनियों में निर्माण करने वालों से नपा द्वारा डेवलपमेंट चार्जिज वसूल करने होते हैं, जो कॉलोनियां वर्ष 2004 में अप्रूव्ड हुई थी, उनके लिए 80 रुपए प्रति वर्ग गज, 2013 में अप्रूव्ड हुई कॉलोनियों के लिए 30 रुपए प्रति वर्ग गज और 2017-18 में अप्रूव्ड हुई कॉलोनियों में निर्माण करने वालों से कलेक्टर रेट का 5 प्रतिशत के हिसाब से डेवलपमेंट चार्जिज वसूल करने का प्रावधान है. लेकिन नपा अधिकारियों द्वारा डेवलपमेंट चार्जिज वसूल ना करने के कारण सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ें: अवैध कॉलोनी को गिराने का विरोध करने पर पार्षद गिरफ्तार, समर्थकों ने किया हंगामा
इस मामले में नपा सचिव दवेंद्र नरवाल का कहना है कि शीघ्र ही उन्हें आदेश देकर शहर का सर्वे करवाया जाएगा और जो भी निर्माण कार्य बिना नक्शे के चल रहा है, उन्हे नोटिस जारी किए जाएंगे.