ETV Bharat / state

करनाल में नहीं हो रही धान की खरीद, किसानों को ना गेट पास मिला, ना कोई मैसेज - धान की खरीद पर ताजा समाचार

हरियाणा में आज से धान की खरीद शुरू (Paddy procurement Haryana) करने का एलान किया था. वहीं सीएम सिटी करनाल में अभी तक खरीद शुरू नहीं हुई है. गेटपास नहीं मिलने की वजह से मंडी के बाहर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी लाइन लग गई.

Paddy was not purchased at MSP in Karnal
Paddy was not purchased at MSP in Karnal
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 2:47 PM IST

करनाल: कहने को तो सरकार ने आज से धान की सरकारी खरीद (karnal crop purchase) शुरू कर दी, लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है. धान खरीद की घोषणा के बाद करनाल में सुबह 5 बजे से किसान अपनी फसल को लेकर मंडियों में आना शुरू हो गए थे. दोपहर 2 बजे तक भी किसानों को मंडी में एंट्री नहीं मिली. जिन किसानों को एंट्री मिली भी उनको कच्ची पर्ची देकर भेजा गया. गेटपास नहीं मिलने की वजह से मंडी के बाहर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी लाइन लग गई. इससे किसानों में भी काफी रोष देखने को मिला. किसानों के रोष को देखते हुए मार्केट कमेटी प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन एक घंटा बीतने के बाद भी समाधान नहीं हुआ.

किसानों का कहना है कि जब सरकार ने 3 अक्तूबर से धान खरीद की घोषणा की है, तो उन्हें गेट पास क्यों नहीं दिया जा रहा. कच्ची पर्ची से उनके धान को प्राइवेट में खरीदा जाएगा. ऐसे में किसानों को काफी नुकसान होगा. किसानों ने प्रशासन और पुलिस से गेटपास कटवाने की गुहार लगाई. किसान ने बताया कि वो सुबह 5 बजे से अनाज मंडी में अपनी धान की फसल लेकर पहुंच गया था, लेकिन यहां पर उसका गेट पास नहीं काटा गया. गेट पास काटने के लिए बैठे कर्मचारी ने उसे मैसेज लाने को कहा. किसान ने समझाया कि धान की फसल का मैसेज नहीं आता. गेहूं की फसल का मैसेज आता है.

करनाल में आज भी नहीं हुई धान की सरकारी खरीद

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज से धान की खरीद, बड़ी संख्या में फसल मंडी लेकर पहुंच रहे किसान

एक किसान ने बताया कि धान की फसल को ज्यादा दिन स्टोर करके नहीं रखा जा सकता वो खराब होने लगती है. ऐसे में सरकार को धान की फसल पर ऐसी पाबंदी नहीं लगानी चाहिए. फिलहाल आज भी जिले में प्राइवेट एजेंसी ही खरीद कर रही हैं. सरकारी खरीद आज भी नहीं शुरू हो पाई.

चन्द्र प्रकाश मार्केट कमेटी के सेक्रेरट्री ने बताया कि सरकार ने 1 अक्टूबर को धान खरीद का शेड्यूल जारी किया था. जिनका मैसेज किसानों पर पहुंचा है. वो आज धान की फसल लेकर आ सकते हैं. 3 का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है. आगे का शेड्यूल लगातार जारी कर दिया जाएगा. किसान खुद भी पोर्टल पर जाकर अपना शेड्यूल तैयार कर सकता है.

ये भी पढ़ें- धान खरीद में किसानों से साथ 'धोखा', रणदीप सुरजेवाला ने खोली पोल

करनाल: कहने को तो सरकार ने आज से धान की सरकारी खरीद (karnal crop purchase) शुरू कर दी, लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है. धान खरीद की घोषणा के बाद करनाल में सुबह 5 बजे से किसान अपनी फसल को लेकर मंडियों में आना शुरू हो गए थे. दोपहर 2 बजे तक भी किसानों को मंडी में एंट्री नहीं मिली. जिन किसानों को एंट्री मिली भी उनको कच्ची पर्ची देकर भेजा गया. गेटपास नहीं मिलने की वजह से मंडी के बाहर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी लाइन लग गई. इससे किसानों में भी काफी रोष देखने को मिला. किसानों के रोष को देखते हुए मार्केट कमेटी प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन एक घंटा बीतने के बाद भी समाधान नहीं हुआ.

किसानों का कहना है कि जब सरकार ने 3 अक्तूबर से धान खरीद की घोषणा की है, तो उन्हें गेट पास क्यों नहीं दिया जा रहा. कच्ची पर्ची से उनके धान को प्राइवेट में खरीदा जाएगा. ऐसे में किसानों को काफी नुकसान होगा. किसानों ने प्रशासन और पुलिस से गेटपास कटवाने की गुहार लगाई. किसान ने बताया कि वो सुबह 5 बजे से अनाज मंडी में अपनी धान की फसल लेकर पहुंच गया था, लेकिन यहां पर उसका गेट पास नहीं काटा गया. गेट पास काटने के लिए बैठे कर्मचारी ने उसे मैसेज लाने को कहा. किसान ने समझाया कि धान की फसल का मैसेज नहीं आता. गेहूं की फसल का मैसेज आता है.

करनाल में आज भी नहीं हुई धान की सरकारी खरीद

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज से धान की खरीद, बड़ी संख्या में फसल मंडी लेकर पहुंच रहे किसान

एक किसान ने बताया कि धान की फसल को ज्यादा दिन स्टोर करके नहीं रखा जा सकता वो खराब होने लगती है. ऐसे में सरकार को धान की फसल पर ऐसी पाबंदी नहीं लगानी चाहिए. फिलहाल आज भी जिले में प्राइवेट एजेंसी ही खरीद कर रही हैं. सरकारी खरीद आज भी नहीं शुरू हो पाई.

चन्द्र प्रकाश मार्केट कमेटी के सेक्रेरट्री ने बताया कि सरकार ने 1 अक्टूबर को धान खरीद का शेड्यूल जारी किया था. जिनका मैसेज किसानों पर पहुंचा है. वो आज धान की फसल लेकर आ सकते हैं. 3 का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है. आगे का शेड्यूल लगातार जारी कर दिया जाएगा. किसान खुद भी पोर्टल पर जाकर अपना शेड्यूल तैयार कर सकता है.

ये भी पढ़ें- धान खरीद में किसानों से साथ 'धोखा', रणदीप सुरजेवाला ने खोली पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.