करनाल: हरियाणा में पिछले कई दिनों से लगातार बरसात (karnal rain) हो रही है. इस बरसात ने जहां लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है वहीं किसानों पर ये बरसात आफत बनकर बरसी है. क्योंकि किसानों की ज्यादातर धान की फसल पकी हुई है और बारिश के कारण उनकी फसल में काफी नुकसान (karnal paddy crop damaged) हो रहा है. किसान प्रवीण कुमार ने बताया कि ज्यादातर किसानों की फसल 90 दिन की किस्म वाली है जो अब पकी हुई है, जिसमें 1509 मुख्य किस्म है.
इस बरसात के कारण उसमें 50% तक नुकसान हो चुका है और जो अन्य किस्में हैं उनमें भी नुकसान की गुंजाइश है. क्योंकि बरसात के कारण जो फसल गिर रही है उसका दाना काला पड़ जाता है जिससे उसका भाव मंडी में कम लगता है. उन्होंने कहा कि कई दिन से बरसात हो रही है, किसानों ने अपनी फसल का बीमा भी करवाया हुआ है, लेकिन कोई भी अधिकारी उनके खेत में उनकी फसल को देखने के लिए नहीं पहुंचा. उनको लगता है कि उनकी फसल का मुआवजा भी मिलना बहुत मुश्किल है.
![karnal rain crop damage](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13060802_karnal1.png)
ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं कृषि विभाग के कृषि उपनिदेशक डॉ. आदित्य प्रताप ने फसल को बचाने के लिए कुछ बातें बताई. उन्होंने बताया कि इस बरसात के कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि ज्यादातर किसानों की फसल पक कर उनके खेतों में खड़ी है, और आगे भी कुछ दिन बरसात बताई हुई है इसलिए जिस किसान के खेत नीचे पड़ते हैं वह अपने खेतों से पानी निकालने का प्रबंध करें ताकि उसकी फसल बच सके.
![karnal rain crop damage](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13060802_karnal2.png)
उन्होंने कहा कि बरसात के कारण खेतों में नमी बन जाती है जिससे कई बीमारियां भी उनकी फसल में होने की संभावना है. इसलिए अगर कोई किसान भाई अपने खेतों में दवाई का छिड़काव करता है तो आने वाले 1 सप्ताह तक ना करें क्योंकि 1 सप्ताह तक मौसम विभाग ने बरसात बताई हुई है. मौसम साफ होने पर अपने खेतों में दवाई का छिड़काव अवश्य करें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में भारी बारिश से जीवित हो उठा महाभारत काल का झरना, देखें वीडियो