ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए करनाल के इस अस्पताल में लगाई जाएगी मशीन - ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल करनाल सिविल अस्पताल

करनाल के सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन जर्मीनेशन मशीन लगाई जा रही है. हालांकि ये मशीन पिछले चार महीने से लग रही है, लेकिन अभी तक इसका काम पूरा नहीं हुआ है.

oxygen plant installed civil Hospital karnal
ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल करनाल सिविल अस्पताल
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 9:30 AM IST

करनाल: भारत में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है. कोरोना के रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की मौत भी हो रही है. जिसके चलते ऑक्सीजन की काफी खपत हो रही है. ऑक्सीजन को लेकर कई बड़े शहरों में मारा-मारी चल रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने करनाल के सिविल अस्पताल का हालचाल जाना कि वहां आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है या नहीं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, CID और सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में ऐसे पकड़े गए सिलेंडर

इस संबंध में करनाल सिविल अस्पताल के पीएमओ डॉ. पीयूष शर्मा ने कहा कि हमारे यहां पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. जो केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाया जा रहा है. प्लांट बनकर तैयार है. मशीन को इंस्टॉल करने के लिए जल्द ही टीम केंद्रीय स्वास्थ विभाग की तरफ से आएगी और यहां पर जल्द ही ऑक्सीजन जर्मिनेशन मशीन इंस्टॉल की जाएगी.

करनाल के सिविल हॉस्पिटल में जल्द किया जाएगा ऑक्सीजन जर्मीनेशन मशीन को इंस्टॉल

उन्होंने बताया कि यहां पर मौजूदा समय में 22 मरीज सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन पर हैं और इस समय लगभग 40 से 50 बेड ऑक्सीजन के लिए सिविल अस्पताल में रखे हुए हैं. जब ये प्लांट बनकर पूरी तरह से तैयार होगा. तब 200 बेड की क्षमता और बढ़ जाएगी. जिससे सिविल अस्पताल में जो ऑक्सीजन की खपत होती है. वो यहीं से पूरी हो जाएगी. अभी उनको बाहर से ऑक्सीजन खरीदकर प्रयोग करने पड़ रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में ऑक्सीजन की कमी, अस्पताल के पास बचा सिर्फ शाम तक का स्टॉक

हालांकि सोचने वाली बात ये है कि पिछले 4 महीने से ये ऑक्सीजन प्लांट बनाया जा रहा है. ईटीवी भारत ने लगभग 4 महीने पहले भी इसकी खबर प्रमुखता से दिखाई थी, लेकिन सिविल अस्पताल के अधिकारियों की लापरवाही से इसमें ऑक्सीजन जर्मिनेशन मशीन इंस्टॉल करने में देरी हो रही है.

ये भी पढ़ें: 'ऑक्सीजन वॉर': सिसोदिया बोले- हरियाणा में रोकी जा रही दिल्ली की ऑक्सीजन, पैरा मिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में भेजी जाए

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि टीम केंद्र से आएगी. इसलिए देरी हो रही है, लेकिन फिर भी 4 महीनों का समय बहुत ज्यादा होता है. जिस समय देश में ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है. उस समय ही करनाल के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों को ऑक्सीजन जर्मिनेशन मशीन इंस्टॉल करने की सुध आई है. देखने वाली बात ये होगी कि कब तक ऑक्सीजन प्लांट में यह मशीन इंस्टॉल की जाती है.

करनाल: भारत में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है. कोरोना के रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की मौत भी हो रही है. जिसके चलते ऑक्सीजन की काफी खपत हो रही है. ऑक्सीजन को लेकर कई बड़े शहरों में मारा-मारी चल रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने करनाल के सिविल अस्पताल का हालचाल जाना कि वहां आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है या नहीं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, CID और सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में ऐसे पकड़े गए सिलेंडर

इस संबंध में करनाल सिविल अस्पताल के पीएमओ डॉ. पीयूष शर्मा ने कहा कि हमारे यहां पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. जो केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाया जा रहा है. प्लांट बनकर तैयार है. मशीन को इंस्टॉल करने के लिए जल्द ही टीम केंद्रीय स्वास्थ विभाग की तरफ से आएगी और यहां पर जल्द ही ऑक्सीजन जर्मिनेशन मशीन इंस्टॉल की जाएगी.

करनाल के सिविल हॉस्पिटल में जल्द किया जाएगा ऑक्सीजन जर्मीनेशन मशीन को इंस्टॉल

उन्होंने बताया कि यहां पर मौजूदा समय में 22 मरीज सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन पर हैं और इस समय लगभग 40 से 50 बेड ऑक्सीजन के लिए सिविल अस्पताल में रखे हुए हैं. जब ये प्लांट बनकर पूरी तरह से तैयार होगा. तब 200 बेड की क्षमता और बढ़ जाएगी. जिससे सिविल अस्पताल में जो ऑक्सीजन की खपत होती है. वो यहीं से पूरी हो जाएगी. अभी उनको बाहर से ऑक्सीजन खरीदकर प्रयोग करने पड़ रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में ऑक्सीजन की कमी, अस्पताल के पास बचा सिर्फ शाम तक का स्टॉक

हालांकि सोचने वाली बात ये है कि पिछले 4 महीने से ये ऑक्सीजन प्लांट बनाया जा रहा है. ईटीवी भारत ने लगभग 4 महीने पहले भी इसकी खबर प्रमुखता से दिखाई थी, लेकिन सिविल अस्पताल के अधिकारियों की लापरवाही से इसमें ऑक्सीजन जर्मिनेशन मशीन इंस्टॉल करने में देरी हो रही है.

ये भी पढ़ें: 'ऑक्सीजन वॉर': सिसोदिया बोले- हरियाणा में रोकी जा रही दिल्ली की ऑक्सीजन, पैरा मिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में भेजी जाए

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि टीम केंद्र से आएगी. इसलिए देरी हो रही है, लेकिन फिर भी 4 महीनों का समय बहुत ज्यादा होता है. जिस समय देश में ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है. उस समय ही करनाल के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों को ऑक्सीजन जर्मिनेशन मशीन इंस्टॉल करने की सुध आई है. देखने वाली बात ये होगी कि कब तक ऑक्सीजन प्लांट में यह मशीन इंस्टॉल की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.