ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले के दो सेक्टर्स में लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन - करनाल सेक्टर 7 और 8 लॉकडाउन

करनाल जिले में सेक्टर-7 और 8 में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है. जिला उपायुक्त ने कहा है कि पूरे जिले में लॉकडाउन की बजाए ऐसे क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया जाएगा.

karnal one week lockdown
हरियाणा के इस जिले के दो सेक्टर्स में लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:53 PM IST

करनाल: जिला करनाल में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में सबसे ज्यादा सेक्टर-7 और 8 में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए दोनों सेक्टर में 26 अप्रैल रात 12 बजे से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है.

करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि इस क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जा सकेगा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर स्कैनिंग की जाएगी और सैंपल लिए जाएंगे. जो लोग पॉजिटिव आएंगे. उन्हें घर ही आईसोलेट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रोजमर्रा का जरुरी सामान इस क्षेत्र के लोगों को घर पर ही मुहैया करवाया जाएगा. इस क्षेत्र के लिए नगरनिगम आयुक्त विक्रम को नोडल बनाया गया है.

हरियाणा के इसकरनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा में इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन बनाने वालों को मेडिकल ऑक्सीजन बनाने के आदेश, सिलेंडर डीसी ऑफिस में जमा कराना होगा

पूरे जिले में नहीं लगेगा लॉकडाउन

करनाल उपायुक्त ने कहा कि पूरे जिले में लॉकडाउन की बजाए ऐसे क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया जाएगा, जहां मरीजों की संख्या ज्यादा है. इससे कोरोना की बढ़ती रफ्तार को कम किया जा सकता है. उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और एक सप्ताह तक अपने घरों में रहें. उन्होंने कहा कि जिसे भी कोरोना के लक्षण दिखाई दें वह अपना टेस्ट जरूर करवाएं. फार्मासिस्ट से दवाई लेकर बीमारी को दबाएं नहीं बल्कि उसका उपचार करवाएं.

ये भी पढ़ें- रेमडेसिवीर के लिए मारामारी न करें, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से जानिए इसकी जरूरत किसे और कब पड़ती है

करनाल: जिला करनाल में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में सबसे ज्यादा सेक्टर-7 और 8 में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए दोनों सेक्टर में 26 अप्रैल रात 12 बजे से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है.

करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि इस क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जा सकेगा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर स्कैनिंग की जाएगी और सैंपल लिए जाएंगे. जो लोग पॉजिटिव आएंगे. उन्हें घर ही आईसोलेट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रोजमर्रा का जरुरी सामान इस क्षेत्र के लोगों को घर पर ही मुहैया करवाया जाएगा. इस क्षेत्र के लिए नगरनिगम आयुक्त विक्रम को नोडल बनाया गया है.

हरियाणा के इसकरनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा में इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन बनाने वालों को मेडिकल ऑक्सीजन बनाने के आदेश, सिलेंडर डीसी ऑफिस में जमा कराना होगा

पूरे जिले में नहीं लगेगा लॉकडाउन

करनाल उपायुक्त ने कहा कि पूरे जिले में लॉकडाउन की बजाए ऐसे क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया जाएगा, जहां मरीजों की संख्या ज्यादा है. इससे कोरोना की बढ़ती रफ्तार को कम किया जा सकता है. उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और एक सप्ताह तक अपने घरों में रहें. उन्होंने कहा कि जिसे भी कोरोना के लक्षण दिखाई दें वह अपना टेस्ट जरूर करवाएं. फार्मासिस्ट से दवाई लेकर बीमारी को दबाएं नहीं बल्कि उसका उपचार करवाएं.

ये भी पढ़ें- रेमडेसिवीर के लिए मारामारी न करें, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से जानिए इसकी जरूरत किसे और कब पड़ती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.