ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास के लिए धन की नहीं होगी कमी, नवनिर्वाचित सरपंच बनाएं योजनाएं: CM मनोहर लाल - cm manohar lal khattar

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने सरपंच व पंचों को ग्रामीण विकास के लिए नई-नई योजनाएं बनाने को कहा है. करनाल पहुंचे सीएम से मिलने पहुंचे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि गांव की सरकारों (Rural development) के लिए धन की कोई कमी नहीं आएगी.

Chief Minister Manohar Lal said no shortage of funds for rural development
ग्रामीण विकास के लिए धन की नहीं होगी कमी, नवनिर्वाचित सरपंच बनाएं योजनाएं- मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 5:16 PM IST

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने (Chief Minister Manohar Lal) नवनिर्वाचित सरपंचों को ग्रामीण विकास पर फोकस करने को कहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीण विकास में प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी. ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है. नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि आपसी मतभेद भूलकर गांव की मूलभूत जरूरतों के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें.

करनाल विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच व पंचों ने करनाल पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया. सीएम यहां लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंचे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरपंच व पंच ग्रामीण विकास के लिए नई-नई योजनाएं बनाएं. जनप्रतिनिधि अपने कार्य का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें. गांवों के विकास कार्यों के लिए सरकार की ओर से धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत शासन की सबसे छोटी इकाई है. यह गांव की स्वतंत्र सरकार के रूप में कार्य करती है. इसलिए सभी नव निर्वाचित सरपंच व पंच ग्रामीण विकास को आगे बढ़ाएं. सरकार की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा. वहीं व्यवस्था परिवर्तन के तहत इस बार प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में निर्वाचित सरपंचों व पंचों को गांव में ही ग्राम सभा की बैठक कर अधिकारियों द्वारा शपथ दिलाई जाएगी. पहले प्रदेश के सभी सरपंचों व पंचों को किसी एक स्थान पर एकत्रित करके शपथ दिलाई जाती थी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) ने कहा कि पंचायत चुनावों में सर्वसम्मति से सरपंच व पंचों का चुनाव होना एक अच्छा संकेत है. इस बार के चुनाव में ब्लॉक समिति के सदस्य, सरपंच, पंच और पूरी ग्राम पंचायत का सर्वसम्मति से चुनाव कर ग्रामीणों ने एक अच्छी परम्परा की शुरुआत की है. इससे चुनावी खर्चे में बचत हुई है और आपसी भाईचारा भी बढ़ा है. उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से चुने गए सरपंच, पंच को हरियाणा सरकार की ओर से गांव के विकास के लिए 50 हजार रुपये से लेकर 11 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: भिवानी में गोरक्षक-बजरंग दल की सूचना पर कार्रवाई, 25 किलो गोमांस सहित 4 युवक डिटेन, सप्लायर फरार

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने (Chief Minister Manohar Lal) नवनिर्वाचित सरपंचों को ग्रामीण विकास पर फोकस करने को कहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीण विकास में प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी. ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है. नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि आपसी मतभेद भूलकर गांव की मूलभूत जरूरतों के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें.

करनाल विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच व पंचों ने करनाल पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया. सीएम यहां लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंचे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरपंच व पंच ग्रामीण विकास के लिए नई-नई योजनाएं बनाएं. जनप्रतिनिधि अपने कार्य का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें. गांवों के विकास कार्यों के लिए सरकार की ओर से धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत शासन की सबसे छोटी इकाई है. यह गांव की स्वतंत्र सरकार के रूप में कार्य करती है. इसलिए सभी नव निर्वाचित सरपंच व पंच ग्रामीण विकास को आगे बढ़ाएं. सरकार की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा. वहीं व्यवस्था परिवर्तन के तहत इस बार प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में निर्वाचित सरपंचों व पंचों को गांव में ही ग्राम सभा की बैठक कर अधिकारियों द्वारा शपथ दिलाई जाएगी. पहले प्रदेश के सभी सरपंचों व पंचों को किसी एक स्थान पर एकत्रित करके शपथ दिलाई जाती थी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) ने कहा कि पंचायत चुनावों में सर्वसम्मति से सरपंच व पंचों का चुनाव होना एक अच्छा संकेत है. इस बार के चुनाव में ब्लॉक समिति के सदस्य, सरपंच, पंच और पूरी ग्राम पंचायत का सर्वसम्मति से चुनाव कर ग्रामीणों ने एक अच्छी परम्परा की शुरुआत की है. इससे चुनावी खर्चे में बचत हुई है और आपसी भाईचारा भी बढ़ा है. उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से चुने गए सरपंच, पंच को हरियाणा सरकार की ओर से गांव के विकास के लिए 50 हजार रुपये से लेकर 11 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: भिवानी में गोरक्षक-बजरंग दल की सूचना पर कार्रवाई, 25 किलो गोमांस सहित 4 युवक डिटेन, सप्लायर फरार

Last Updated : Nov 26, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.