ETV Bharat / state

करनालः 3 बच्चों को नहर में फेंकने वाले पिता ने कबूला गुनाह, 24 घंटे बाद भी नहीं मिले शव - बच्चों का मर्डर करनाल

करनाल के नलीपार गांव से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक पिता ने अपने ही तीन बच्चों को आवर्धन नहर में फेंक दिया. मामले में अब तक गोताखोर बच्चों के शवों को खोजने में कामयाब नहीं पाए हैं.

no dead body found yet in children aawardhan canal karnal case
20 घंटे बीत जाने के बाद नहीं मिला एक भी शव
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 9:15 PM IST

करनाल: जिले के नलीपार गांव में एक शराबी पिता अपनी पत्नी से झगड़े के बाद सही-गलत में अंतर करना भूल गया और अपने बच्चों की जान ले ली. कहा जा रहा है कि शराब के नशे में इसने अपने बच्चों के नहर में फेंक दिया, जिससे संभवत: अब तीन की जान जा चुकी है.

शराब के नशे ने उजाड़ा घर

आरोपी शख्स का नाम सुशील बताया जा रहा है. सुशील नली पार गांव का रहना वाला है, सुशील ने जिन बच्चों को नहर में फेंका है उनकी उम्र 8 साल, 5 साल और 3 साल है. स्थानीय लोगों की मानें तो सुशील के परिवार में हमेशा कलह होता रहता था, जिससे वो परेशान रहता था. बताया जा रहा है कि सुशील के घर में रात 9 बजे के करीब भी झगड़ा हुआ था. ग्रामीणों की मानें तो सुशील ने शराब के नश में अपने बच्चों की जान ली है.

देखिए रिपोर्ट.

डीसी-एसपी भी पहुंचे

घटना के 20 घंटे बाद भी अब तक बच्चों का शव नहीं मिल सका. वारदात को लेकर देखते डीसी और एसीपी भी मंगलवार को गांव नलीपार पहुंचे और रेस्कयू ऑपरेशन का जाएजा लिया. इस बीच ईटीवी भारत ने मौके ए वारदात पर पहुंच कर परिजनों से बातचीत की. आरोपी के परिजनों ने कहा कि परिवार में अक्सर झगड़ा रहने की वजह से ही आज ये परिवार खत्म हो गया है.

आरोपी ने गुनाह कबूल किया

वहीं थाना कुंजपुरा प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि कल इस घटना के बाद से पुलिस की पूरी टीम बच्चों को तलाश करने में जुटी हुई है . रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, गोताखोर लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक बच्चों का कोई अता पता नहीं लगा है . मंगलवार को भी इसी तरह यह रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा .थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सुशील ने अपने बयान में पत्नी के साथ झगड़े के चलते इस घटना को अंजाम देना बताया है और कुछ अपने निजी कारण से इस घटना को अंजाम दिया गया है. सुशील को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लोगों ने बच्चों की आवाज सुनी

बता दें कि सुशील के घर से आवर्धन नहर की दूरी करीब 7 किलोमीटर है. सुशील सोमवार रात लगभग 10 बजे तीनों मासूमों को बाइक से नहर पहुंचा और तीनों को एक-एक कर नहर में फेंक दिया. इस दौरान पुल पर मौजूद कुछ लोगों ने बच्चों की रोने की आवाज भी सुनी. अंधेरा होने के चलते लोग बाइक सवार और बच्चों को नहीं देख पाए, लेकिन कुछ ही समय बाद नहर में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी और इसके साथ ही बच्चों की आवाज भी बंद हो गई.

पढ़ें-शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करने के बाद पिता ने 3 बच्चों को नहर में फेंका, तलाश जारी

करनाल: जिले के नलीपार गांव में एक शराबी पिता अपनी पत्नी से झगड़े के बाद सही-गलत में अंतर करना भूल गया और अपने बच्चों की जान ले ली. कहा जा रहा है कि शराब के नशे में इसने अपने बच्चों के नहर में फेंक दिया, जिससे संभवत: अब तीन की जान जा चुकी है.

शराब के नशे ने उजाड़ा घर

आरोपी शख्स का नाम सुशील बताया जा रहा है. सुशील नली पार गांव का रहना वाला है, सुशील ने जिन बच्चों को नहर में फेंका है उनकी उम्र 8 साल, 5 साल और 3 साल है. स्थानीय लोगों की मानें तो सुशील के परिवार में हमेशा कलह होता रहता था, जिससे वो परेशान रहता था. बताया जा रहा है कि सुशील के घर में रात 9 बजे के करीब भी झगड़ा हुआ था. ग्रामीणों की मानें तो सुशील ने शराब के नश में अपने बच्चों की जान ली है.

देखिए रिपोर्ट.

डीसी-एसपी भी पहुंचे

घटना के 20 घंटे बाद भी अब तक बच्चों का शव नहीं मिल सका. वारदात को लेकर देखते डीसी और एसीपी भी मंगलवार को गांव नलीपार पहुंचे और रेस्कयू ऑपरेशन का जाएजा लिया. इस बीच ईटीवी भारत ने मौके ए वारदात पर पहुंच कर परिजनों से बातचीत की. आरोपी के परिजनों ने कहा कि परिवार में अक्सर झगड़ा रहने की वजह से ही आज ये परिवार खत्म हो गया है.

आरोपी ने गुनाह कबूल किया

वहीं थाना कुंजपुरा प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि कल इस घटना के बाद से पुलिस की पूरी टीम बच्चों को तलाश करने में जुटी हुई है . रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, गोताखोर लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक बच्चों का कोई अता पता नहीं लगा है . मंगलवार को भी इसी तरह यह रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा .थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सुशील ने अपने बयान में पत्नी के साथ झगड़े के चलते इस घटना को अंजाम देना बताया है और कुछ अपने निजी कारण से इस घटना को अंजाम दिया गया है. सुशील को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लोगों ने बच्चों की आवाज सुनी

बता दें कि सुशील के घर से आवर्धन नहर की दूरी करीब 7 किलोमीटर है. सुशील सोमवार रात लगभग 10 बजे तीनों मासूमों को बाइक से नहर पहुंचा और तीनों को एक-एक कर नहर में फेंक दिया. इस दौरान पुल पर मौजूद कुछ लोगों ने बच्चों की रोने की आवाज भी सुनी. अंधेरा होने के चलते लोग बाइक सवार और बच्चों को नहीं देख पाए, लेकिन कुछ ही समय बाद नहर में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी और इसके साथ ही बच्चों की आवाज भी बंद हो गई.

पढ़ें-शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करने के बाद पिता ने 3 बच्चों को नहर में फेंका, तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.