करनाल: तीन कृषि कानून के विरोध में किसान 11 दिन से सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं. अब किसानों को हर वर्ग का समर्थन भी मिल रहा है. करनाल सेक्टर-6 में रहने वाले नव विवाहित सिविल इंजीनियर अपनी पत्नी के साथ किसानों के लिए खाने-पीने का सामान लेकर सिंघु बॉर्डर रवाना हुए.
इससे पहले सिविल इंजीनियर सुमित किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर पर सवार होकर बारात लेकर गए थे. सुमित की शादी पानीपत के सैनिक परिवार की बेटी लिपिता से हुई है.
सुमित ने कहा कि किसान सभी का पेट पालते हैं इसलिए हमें भी किसानों की बातें सुननी चाहिए. सुमित ने कहा कि किसानों को समर्थन देकर उन्हें खुशी मिल रही है. सुमित अपनी पत्नी के साथ किसानों के लिए खाने पीने का सामान और कंबल लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.