करनाल: हरियाणा के करनाल शहर की नई अनाज मंडी में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रवादी महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष मराठा वीरेंद्र वर्मा ने की. वहीं, महासम्मेलन में राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय रक्षा और कृषि मंत्री शरद पवार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. रैली स्थल पर पहुंचने पर प्रदेशाध्यक्ष मराठा वीरेंद्र वर्मा सहित प्रदेश के अन्य नेताओं ने शरद पवार का स्वागत किया.
महासम्मेलन में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए राकांपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि आज देश में पैदा हुए राजनीतिक हालातों को देखते हुए विपक्षी एकता की सख्त जरूरत है. ताकि केंद्र व प्रदेश की राजनीति से भाजपा को बेदखल किया जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र में जिस प्रकार सहयोगी दलों के साथ मिलकर एनसीपी चुनाव लड़ती है. उसी तर्ज पर हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा में सहयोगी दलों का साथ लेकर मजबूती से दोनों चुनाव लड़कर सरकार बनाएंगे.
![Ncp rally in karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18058290_ncp_rally2.jpg)
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि मराठा वीरेंद्र को यहां से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना है. सहयोगी दलों से हरियाणा में लोकसभा में गठबंधन वह खुद कर लेंगे. उन्होंने कहा कि आज महंगाई की मार लोगों पर पड़ रही है. घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 1200 रुपए हो गएं है जोकि किसान, मजदूर और आमजन की पहुंच से बाहर हो चुका है. सत्ता में आने के बाद रेट को 500 रुपए तक किया जाएगा.
![Ncp rally in karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18058290_ncp_rally1.jpg)
शरद पवार ने कहा कि आज हरियाणा व पंजाब में मंडी सिस्टम खत्म होने की कगार पर है, लेकिन एनसीपी हरियाणा व पंजाब की तर्ज पर मंडी सिस्टम में अनुकूल सुधार करके पूरे देश में लागू करेगी. वहीं, मौजूदा सरकार द्वारा बड़े उद्योगपतियों और राजघरानों का 10 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया गया. जबकि कोरोना की सबसे ज्यादा मार तो किसान, मजदूर और दस्तकार पर पड़ी है. ऐसे में किसानों, मजदूरों और दस्तकारों का कुल कर्ज 2 लाख करोड़ रुपए के करीब है. इसे भी माफ किया जाएगा.
![Ncp rally in karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18058290_ncp_rally3.jpg)
शरद पवार ने कहा कि जिस हरियाणा को कृषि प्रधान होने और किसानों के नाम से जाना जाता था, आज भाजपा की सरकार की नीतियों के कारण हरियाणा व पंजाब के किसानों को 1 साल तक बॉर्डर पर बैठने को मजबूर होना पड़ा. इसके बावजूद भी भाजपा ने आज तक किसानों की जायज मांगों को भी पूरा नहीं किया है. एनसीपी और सहयोगी दल मिलकर किसानों की सभी मांगों को पूरी करेंगे.
![Ncp rally in karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18058290_ncp_rally.jpg)
इसके साथ ही भाजपा ने अग्निवीर योजना के तहत सेना में 4 साल की सेवा कर दी. जबकि उन्होंने रक्षा मंत्री रहते हुए अनुभव किया कि सेना में 20 साल का कार्यकाल अवश्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के हालात को देखते हुए सहयोगी दलों से तालमेल करके एनसीपी हरियाणा में लोकसभा व विधानसभ चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें: विधानसभा बजट सत्र के दौरान दो विधेयक पारित, हंगामे के बीच हरियाणा संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक-2023 पास