करनाल: देश में आज 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस बीच किसान भी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं. भले ही ट्रैक्टर परेड का कार्यक्रम दिल्ली में हो. लेकिन हरियाणा में भी गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.
दरअसल हरियाणा में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी नेताओं को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन किसान आंदोलन को लेकर सतर्क नजर आ रहा है.
एनडीआरआई के बाहर सुरक्षा कड़ी
राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI) करनाल में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम रखा गया है. राज्यमंत्री बनवाली लाल को कार्यक्रम की अध्यक्षता करनी है. इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन सर्तक है. एनडीआरआई जाने वाले रास्तों को पुलिस ने ट्रक लगाकर सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद-पलवल बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प, दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने रोका
एनडीआरआई में किसी को जाने की अनुमति नहीं है. ये सुरक्षा इसलिए भी की गई है कि किसान यहां आकर कार्यक्रम को बाधित ना करें. हालांकि किसान नेताओं ने किसानों से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का विरोध ना करने की अपील की है.