करनाल: हरियाणा के करनाल में एक नैपकिन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है. आग लगते ही फैक्ट्री में भगदड़ मच गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 से 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग इतनी तेजी से फैल गई कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलते ही करनाल DSP सुरेश कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आग ज्यादा फैलने के कारण पुलिस ने आस-पास की बिल्डिंग से लोगों को बाहर रहने की हिदायत दी.
ये भी पढ़ें- पानीपत में धागा फैक्ट्री में आग ने मचाया तांडव, पुलिस ने आस-पास के घरों को कराया खाली
आग का कारण पता नहीं लगा- मौके पर पहुंचे डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में आग किन कारणों से लगी है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. जांच के दौरान ही आग लगने के कारणों का खुलासा हो पाएगा. डीएसपी ने कहा कि फैक्ट्री में कैमरे लगे हुए हैं. सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी. दमकल विभाग ने फैक्ट्री में आग पर काबू पा लिया है.
टिश्यू बनाने की फैक्ट्री- फैक्ट्री के मालिक आनंद ने बताया कि उसकी हांसी रोड पर लव कुश कॉलोनी में पैक्स इंटरप्राइजेज के नाम से टिश्यू बनाने की फैक्ट्री है. सुबह करीब साढ़े 9 बजे फैक्ट्री से उसके पास फोन आया जिसके बाद उसे घटना की सूचना मिली. जब वो फैक्ट्री पर पहुंचे तो फैक्ट्री में धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था. आग लगने के कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस आगजनी से करीब ढाई करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.
मशीने भी जलीं- पीड़ित ने बताया कि फैक्ट्री में रखा सारा कच्चा माल जलकर राख हो चुका है. 6 से 7 मशीनें भी आग में जल गईं. आनंद ने बताया कि रात को फैक्ट्री में कर्मचारी सोते हैं. सुबह उठने के बाद वो लोग अपना खाना बना रहे थे. इसी बीच एक कर्मचारी बाहर से काम करने के लिए आया तो उसने फैक्ट्री में धुंआ निकलता हुआ देखा, जिसके बाद हड़कंप मच गया.
15 दमकलें बुलाई- दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंच गए थे. आग काफी भयंकर लगी थी. जिस कारण मौके पर 15 गाड़ियां बुलाई गई थी. अब आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक को करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है.