करनाल: कैथल जिले के पूंडरी (Fight in Pundri of Kaithal) में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान (injured died in Karnal) दम तोड़ दिया है. झगड़े का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि रंजिश के चलते पड़ोसी ने विजय पर हमला किया था, जिसमें वह गंभीर घायल हो गया था.
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को कैथल के पूंडरी में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. जिसमें विजय गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल विजय को उपचार के लिए कैथल के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया गया. इलाज के दौरान यहां विजय ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: फरीदाबाद में पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, कहासुनी के बाद गुस्से में दबाया था पत्नी का गला
खेतीबाड़ी करता था विजय: परिजनों ने बताया कि विजय खेतीबाड़ी करता था. उसका एक 24 वर्ष का लड़का और 21 वर्ष की एक लड़की है. मृतक विजय के परिजनों ने बताया कि पड़ोस के एक व्यक्ति ने कुछ महीने पहले उनकी दुकान का शटर तोड़ दिया था. जिसके बाद उन्होंने उसकी शिकायत पुलिस को कर दी थी. इसी रंजिश के चलते विजय पर हमला किया गया है. जिसमें विजय गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें: करनाल में मेरठ रोड पर मिला क्षत विक्षत शव, पुलिस को थैले में रखने पड़े शव के हिस्से
जांच अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम को दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. जिसमें विजय गंभीर रूप से घायल हो गया. करनाल अस्पताल में उपचार के दौरान विजय ने दम तोड़ दिया. इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.