करनाल: लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने इनेलो नेता अभय चौटाला और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की मुलाकात पर तंज कसा है. संजय भाटिया ने कहा कि कि उनके पास कोई काम तो है नहीं तो फुरसत में बैठकर मीटिंग ही करेंगे.
बता दें कि करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया शनिवार को जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी. सांसद संजय भाटिया लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जब जनता दरबार मे पहुंचे तो काफी देर से इंतजार कर रहे लोगों ने उनके सामने अपनी समस्याएं रखी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी.
वहीं, हरियाणा में राजनीतिक माहौल को लेकर संजय भाटिया अभय चौटाला और अशोक तंवर की मुलाकात पर तंज कसते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके पास कोई काम तो है नहीं बेरोजगारी चल रही है तो फुरसत में बैठकर मुलाकात ही कर लें. उनका मानना है कि बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सारा फीडबैक उच्च नेतृत्व तक पहुंच गया है जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी.
बता दें कि बता दें कि हाल ही में इनेलो विधायक अभय चौटाला और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की मुलाकात की थी. हालांकि दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को शिष्टाचार बैठक बताया था. लेकिन जानकार इसे बरोदा उपचुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बॉक्सर मनोज कुमार और उनके कोच ने गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात कर जाना हाल