ETV Bharat / state

करनाल में बेखौफ बदमाश! अवैध हथियार समेत स्कूल में घुसे दबंग, सड़क पर बाइको के झुंड में फैलाई दहशत - करनाल की ताजा खबर

बुधवार को सीएम सीटी करनाल के सेक्टर 14 में उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार युवकों का झुंड सड़कों पर दहशत फैलाते हुए एक साथ नजर आए. (Miscreants entered school in karnal)

Miscreants entered school with illegal weapons in Karnal latest crime news
करनाल में अवैध हथियार समेत स्कूल में घुसे दबंग
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:59 PM IST

करनाल: हरियाणा में प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भी बदमाश बेखौफ होकर दहशत फैला रहे हैं. इन बदमाशों को कानून का जरा भी खौफ नहीं है. सड़क पर बाइक में झुंड बनाकर इलाके में दहशत फैलाने का काम करते ये बदमाश कानून को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. करनाल के सेक्टर-14 में एक सरकारी कॉलेज में पढ़ने के लिए बच्चे सुबह उठकर दूर दराज से आते हैं. वहां पर बुधवार को शिक्षा के मंदिर में भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. जिसमें लाठी डंडे, तलवारें, गंडासी बरामद हुई है.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 14 में कॉलेज के बाहर भारी संख्या में बाइक पर युवक घूम रहे हैं. जो कि दहशत फैलाते हुए अलग-अलग गुट बनाकर घूम रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां से वो युवक भागते हुए नजर आए. पुलिस ने इधर-उधर कॉलेज के अंदर और बाहर तलाशी ली. इस दौरान लाठी-डंडों से भरे थैले, तलवारें, गंडासी बरामद हुई.

पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला है कि 2 गुट लड़ाई करने की फिराक में थे. इसलिए उन्होंने वहां पर हथियार छुपाए हुए थे. पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो कुछ लड़कों को हिरासत में लिया. कुछ बाइक कब्जे में ली और थाने ले गए. माहोल और ना बिगड़े इसलिए पुलिस भारी संख्या में कॉलेज के बाहर और अंदर तैनात कर दी गई. ताकि शांति बनी रहे और कॉलेज में जो स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आए हुए हैं उन्हें परेशानी ना हों.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, 5 एकड़ फसल जलकर राख

फिलहाल अलग-अलग थानों के एसएचओ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी भी खंगालने शुरू कर दिए. स्टूडेंट्स और कॉलेज के टीचर और प्रिंसिपल से भी पूछताछ की गई. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि कॉलेज के बाहर ये माहौल किसने बिगाड़ा और उनकी इसके पीछे क्या मंशा थी.

करनाल: हरियाणा में प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भी बदमाश बेखौफ होकर दहशत फैला रहे हैं. इन बदमाशों को कानून का जरा भी खौफ नहीं है. सड़क पर बाइक में झुंड बनाकर इलाके में दहशत फैलाने का काम करते ये बदमाश कानून को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. करनाल के सेक्टर-14 में एक सरकारी कॉलेज में पढ़ने के लिए बच्चे सुबह उठकर दूर दराज से आते हैं. वहां पर बुधवार को शिक्षा के मंदिर में भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. जिसमें लाठी डंडे, तलवारें, गंडासी बरामद हुई है.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 14 में कॉलेज के बाहर भारी संख्या में बाइक पर युवक घूम रहे हैं. जो कि दहशत फैलाते हुए अलग-अलग गुट बनाकर घूम रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां से वो युवक भागते हुए नजर आए. पुलिस ने इधर-उधर कॉलेज के अंदर और बाहर तलाशी ली. इस दौरान लाठी-डंडों से भरे थैले, तलवारें, गंडासी बरामद हुई.

पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला है कि 2 गुट लड़ाई करने की फिराक में थे. इसलिए उन्होंने वहां पर हथियार छुपाए हुए थे. पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो कुछ लड़कों को हिरासत में लिया. कुछ बाइक कब्जे में ली और थाने ले गए. माहोल और ना बिगड़े इसलिए पुलिस भारी संख्या में कॉलेज के बाहर और अंदर तैनात कर दी गई. ताकि शांति बनी रहे और कॉलेज में जो स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आए हुए हैं उन्हें परेशानी ना हों.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, 5 एकड़ फसल जलकर राख

फिलहाल अलग-अलग थानों के एसएचओ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी भी खंगालने शुरू कर दिए. स्टूडेंट्स और कॉलेज के टीचर और प्रिंसिपल से भी पूछताछ की गई. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि कॉलेज के बाहर ये माहौल किसने बिगाड़ा और उनकी इसके पीछे क्या मंशा थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.