करनाल: इंद्री, कुंजपुरा और करनाल ब्लाक के हजारों की संख्या में मनरेगा मजदूरों इन्द्री एसडीएम कार्यालय पहुंच गए. यहां मजदूरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम मांगों को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपा.
इस प्रदर्शन में अधिकतर महिलाओं ने हिस्सा लिया. ये महिलाएं इंद्री की अनाज मंडी में एकत्रित हुई. यहां से रणनीति बनाकर जुलूस निकालते हुए प्रदर्शनकारी एसडीएम कार्यालय पहुंची.
मनरेगा मजदूरों की मांग
- मजदूरों ने आरोप लगाया कि मनरेगा मजदूरों को 2005 के कानून के अनुसार काम नहीं दिया जा रहा है.
- अगले वर्ष में मजदूरों को सौ दिन के रोजगार की गारंटी दी जाए.
- मजदूरों के जॉब कार्ड बनवाए जाएं.
- मजदूरों का न्यूनतम वेतन डीसी रेट के अनुसार 550 रूपए प्रतिदिन निशचित किया जाए.
- मनरेगा कानून के तहत मजदूरों को औजार मुहैया करवाए जाएं.
- लोगों को सौ-सौ गज के प्लाट दिलवाए जाएं.
- मजदूरों को मजदूरी मनरेगा कानून के तहत पैमाईश के हिसाब से दी जाए नाकि दिहाड़ी के हिसाब से.
- मनरेगा मजदूरों से मजदूरी रात में ना करवाई जाए.
- सौ दिन के गारंटी रोजगार को बढ़ाकर दो सौ दिन का किया जाए.
- कार्य करते समय अगर किसी मजदूर के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है ओर वो स्थाई विकंलाग हो जाता है तो उसकों कम से कम दो लाख रूपयों का मुआवजा दिया जाए.
- मनरेगा मजदूरों को 2014-19 की राज्य सरकार में कोई भी सरकारी आवायीय योजना के तहत घर बनाने और घर-घर शौचालय बनाने के लिये कोई ग्रांट दी जाए.