ETV Bharat / state

एक्शन मोड में दिखे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जिला रोजगार अधिकारी को किया सस्पेंड - karnal manohar lal janta darbar

गुरुवार को सीएम मनोहर लाल एक्शन मोड में नजर आए. जनता दरबार के दौरान सीएम खट्टर ने कई शिकायतों का मौके पर निपटान किया. तो दूसरी ओर कुछ लापरवाह अधिकारियों पर नकेल भी कसी.

manohar lal khattar janta darbar in karnal
manohar lal khattar janta darbar in karnal
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:43 PM IST

करनाल: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल में जनता दरबार लगाया. इस दौरान सीएम ने 100 से ज्यादा शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया. साथ ही सीएम मनोहर लाल एक्शन मोड में नजर आए. कुछ लापरवाह अधिकारियों पर सीएम ने जांच के आदेश दिए, तो एक अधिकारी और एक क्लर्क को जनता दरबार के दौरान सस्पेंड कर दिया.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते सिर्फ 100 लोगों को ही जन सुनवाई के लिए बुलाया गया. मुख्यमंत्री जनता दरबार में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते भी नजर आए. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कितनी जरूरी है.

एक्शन मोड में दिखे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जिला रोजगार अधिकारी को किया सस्पेंड

ये भी पढ़ें- डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाए केंद्र सरकार: डॉ. अजय चौटाला

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लगभग सभी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया. इस दौरान कुछ लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत सीएम दरबार में पहुंची और सीएम ने एक्शन मोड में आते हुए कुछ अधिकारियों को जांच के आदेश दिए, तो वहीं जिला रोजगार अधिकारी और एक क्लर्क को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद ये पहली बार है जब सीएम मनोहर लाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल में जनता दरबार लगाया है. बीते काफी समय से विपक्ष भी सीएम पर कई तरह के सवाल दाग रहा था. विपक्ष का कहना था कि सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों की समस्याएं नहीं सुनते हैं तो प्रदेश का क्या भला करेंगे.

करनाल: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल में जनता दरबार लगाया. इस दौरान सीएम ने 100 से ज्यादा शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया. साथ ही सीएम मनोहर लाल एक्शन मोड में नजर आए. कुछ लापरवाह अधिकारियों पर सीएम ने जांच के आदेश दिए, तो एक अधिकारी और एक क्लर्क को जनता दरबार के दौरान सस्पेंड कर दिया.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते सिर्फ 100 लोगों को ही जन सुनवाई के लिए बुलाया गया. मुख्यमंत्री जनता दरबार में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते भी नजर आए. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कितनी जरूरी है.

एक्शन मोड में दिखे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जिला रोजगार अधिकारी को किया सस्पेंड

ये भी पढ़ें- डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाए केंद्र सरकार: डॉ. अजय चौटाला

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लगभग सभी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया. इस दौरान कुछ लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत सीएम दरबार में पहुंची और सीएम ने एक्शन मोड में आते हुए कुछ अधिकारियों को जांच के आदेश दिए, तो वहीं जिला रोजगार अधिकारी और एक क्लर्क को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद ये पहली बार है जब सीएम मनोहर लाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल में जनता दरबार लगाया है. बीते काफी समय से विपक्ष भी सीएम पर कई तरह के सवाल दाग रहा था. विपक्ष का कहना था कि सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों की समस्याएं नहीं सुनते हैं तो प्रदेश का क्या भला करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.