करनाल: शहर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नमस्ते चौंक की प्रतिमा और कर्णद्वार का विधिवत उद्घाटन किया. बता दें कि करनाल एक हजार करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी के रूप विकसित हो रहा है. सीएम मनोहर लाल ने यातायात की दृष्टि से एक राहतभरी खुशखबरी की घोषणा करते कहा कि करनाल में पूर्वी बाईपास बनेगा.
उन्होंने बताया कि राष्टीय राजमार्ग अथॉरिटी से इसकी मंजूरी मिल गई है. बाईपास की लम्बाई 35 किलोमीटर रहेगी और ये 7 मीटर चौड़ा होगा. इस पर 1,300 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी. नया बाईपास जीटी रोड मधुबन व कुटेल के बीच से शुरू होकर झंझाड़ी गांव में जीटी रोड पर आकर मिलेगा. इसके आस-पास लगते सभी गांव बाईपास से जुड़ जाएंगे.
बता दें कि सीएम रविवार शाम को शहर के दीनबंधु चौधरी छोटू राम नमस्ते चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में नागरिकों से रूबरू हुए थे. उन्होंने इस अवसर पर नवनिर्मित नमस्ते प्रतिरूप का लोकार्पण और दानवीर कर्ण के नाम से भव्य स्वागत द्वार का उद्घाटन किया. स्वागत द्वार पर 45 लाख रुपये तथा नमस्ते की आकृति के निर्माण पर 15 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब ये स्थल मनोरम हो गया है. दानवीर कर्ण वेलकम गेट को नया बनाया गया है, जबकि नमस्ते को धरातल से 25 फुट ऊंचा कर नवस्वरूप में स्थापित किया गया है. चौधरी छोटू राम प्रतिमा स्थल का भी सौंदर्यीकरण किया गया है. इसी जगह पर एन्वायरमेंटल सेंसर एलईडी स्क्रीन भी स्थापित की गई है. इससे शहर की हवा में पीपीएम, प्रदूषण की मात्रा, तापमान और जनसंख्या जैसे फीचर स्क्रीन पर दिखाई देते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- 72 साल की उम्र में तीसरी बार MA कर रहे हैं जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह
इसके कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सैक्टर 13 मेन मार्किट में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम को लेकर स्वदेशी वस्तुओं की विशाल प्रदर्शनी का अवलोकन करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश के कोने-कोने में स्वनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जा रही है ताकि आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाया जा सके.