करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि प्रदेश में टिकटों के दलाल घूम रहे हैं. जो नेताओं को टिकट का झांसा देकर लूट रहे हैं. सीएम ने कहा कि अभी तक ऐसे 2 ग्रुप को पकड़ा जा चुका है.
करनाल में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन
बता दें कि सीएम मनोहर लाल करनाल में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं को सावधानी बरतने के लिए कहा साथ ही उन्होंने दूसरे पार्टी के नेताओं पर भी तंज कसा. दरअसल सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में ऐसे कई दलाल घूम रहे हैं, जो नेताओं से टिकट के बदले पैसा मांग रहे हैं.
टिकट दलालों पर मनोहर लाल का बयान
सीएम ने कहा कि जो नेता समझदार हैं, जो ये बात जानते हैं कि पैसे के बल पर टिकट नहीं मिलती है वो तो ऐसे दलालों से बच जाते हैं, लेकिन जो नेता ये सोचते हैं कि शायद पैसा देकर उन्हें टिकट मिल जाए. ऐसे नेता दलालों की बातों में आ जाते हैं. सीएम मनोहर लाल ने सभी से ऐले दलालों से बचने की अपील की.
ये भी पढ़िए: नायब तहसीलदार पेपर लीक मामले के आरोपी पर कार्रवाई कब, सीएम भी आचार संहिता का हवाला देकर बच निकले
बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट पर बोले सीएम
वहीं बीजेपी उम्मीदवारों के ऐलान पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 4 अक्टूबर से पहले बीजेपी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी. सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार में नौकरियां योग्यताओं के हिसाब से मिली, जो पर्ची खर्ची का खेल चलता था वो बदल गया पहले नौकरी के लिए सेवा पानी करनी पड़ती थी, खर्ची देनी पड़ती थी. लेकिन अब योग्यता के हिसाब से नौकरी मिलती है.