करनाल: जिले की गाेंदर नहर पर देर रात एक युवक की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया (Murder In Karnal) है. पता चला है कि युवक की हत्या रंजिश को लेकर की गई है. गोली मारने वाले अजीत के साथ मृतक की पूर्व सरपंच के बेटे की शादी में कहासुनी हो गई थी. मामले की सूचना निसिंग पुलिस को दे दी गई. जांच अधिकारी ने कहा कि हम तथ्य जुटा रहे हैं हमने परिजनों के बयान के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर दी है. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
परिजनों ने बताया कि 2 दिसंबर को पूर्व सरपंच राजेंद्र के बेटे की शादी थी. शादी में 25 साल का गोल्डी गया हुआ था वहां पर शादी में अजीत भी आया हुआ था. किसी बात को लेकर दोनों की कहासुनी हो गई. वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों के बीच समझौता करवा दिया. शादी को खत्म करके गोल्डी अपने घर गोंदर आ जाता है. रात को अजीत के चाचा के लड़के का फोन आता है. वो उसे बुलाते हैं और घर के बाहर ले जाते हैं. गोली मारने से पहले उसे मारा पीटा भी जाता है. गोली लगने से घायल गोल्डी को इलाज के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जाता है. जहां पर शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है.
मृतक के मौसा नरेंद्र सिंह ने बताया कि अजीत के चाचा के लड़के शाम को गोल्डी के घर पर पहुंचे. वहां पर घर से फोन पर बाहर बुलाया गया. इसके बाद चरणा और पम्मी बाइक पर बिठा कर ले गए. पहले परिवार सदस्यों के साथ मिलकर मारपीट की और फिर उनके सामने ही गोली मार दी. आरोपियों ने इसी पूरी वारदात को अपने घर के सामने किया. इसके बाद गोल्डी को नहर पर फेंका गया.
ये भी पढ़ें Palwal Crime News:अवैध संबंध के चलते महिला ने भांजे से करवाई पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
उन्होंने बताया कि आधे घंटे के बाद उनके रिश्तेदार के पास फोन आता है कि तुम्हारे लड़के को गोली लगी है उठा लो. जब हम उसको लेकर गए तो उसका सांस उखड़ा हुआ था. पहले निसिंग लेकर आए इसके बाद वहां वहां से करनाल रेफर कर दिया. शादी में भी मामूली कहासुनी हुई. हमने छह के खिलाफ शिकायत दी है. उसका पिता, चाचा संजय, चरणा चचेरा भाई व दो और मौके पर थे. सब ने मिलकर पीटा है. प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.
.हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP