करनाल: जिला करनाल में कुरुक्षेत्र के गांव ईश्वरहेडी के रहने वाले अशीष की सड़क दुर्घटना में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आशीष अपने भाई के साथ कुरुक्षेत्र से करनाल की ओर आ रहा था, तभी रास्ते में एक कार की चपेट में आने से अशीष का सिर पक्की सड़क पर जा लगा.
हादसे में आशीष बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान आशीष ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मृतक अशीष गेहूं काटने की कंबाइन चलाने का कार्य करता था और किसी आवश्यक कार्य के लिए गांव की ओर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया. जिसमे आशीष का भाई भी बुरी तरह घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना के डर से युवक ने 8वीं मंजिल से कूदकर दी जान, दिल दहला देगा ये वीडियो
इस हादसे से एक परिवार ने अपने जवान बेटे को खो दिया. घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: चंडीगढ़ में ऑक्सीजन, खाना और दवाई की जरूरत है तो इन नंबरों पर मिलेगी मदद