करनाल: सूरज नगर निवासी एक शख्स पर घरेलू कलह के चलते पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और खुद भी जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की.
फिलहाल आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है. नागरिक अस्पताल में आरोपी का इलाज जारी है. पुलिस के मुताबिक शख्स ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या की है.
ये भी पढ़ें- बल्लभगढ़: महापंचायत के दौरान कांग्रेस विधायक पर जूता फेंकने का प्रयास
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के होश में आने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी. जिसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.