करनाल: डिटेक्टिव स्टाफ करनाल व उनकी सहयोगी टीम द्वारा रविवार को गुप्त सूचना पर एक आरोपी को भारी मात्रा में अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया. आरोपी की पहचान मामचंद निवासी गांव सलीमपुर के रुप में हुई है.
टीम द्वारा आरोपी को सलीमपुर के नजदीक ईंट भट्टा भादसो-लाडवा रोड के पास एक खोखे में अवैध शराब बेचते हुये काबू किया गया. आरोपी के कब्जे से कुल सात पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई. जिसमें 43 बोतल, 36 अध्धे, 92 पव्वे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- नारनौल में शराब के लिए पैसे ना देने पर बदमाशों ने दुकान में की तोड़फोड़
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में आबकारी अधिनियम की धारा 61-4-20 के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेजा गया.
ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी विवाद में पहले भाई के बेटे को मारा, अब पैरोल पर आकर भाभी को भी उतारा मैत के घाट!