करनाल: करनाल की फूसगढ़ में स्थित गौशाला में 45 गांव को मारने के मामले में करनाल पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करके पुलिस ने 3 दिन का रिमांड लिया था. रिमांड के दौरान आरोपी विजय ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस खुलासे के आधार पर पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच और तेज कर दी है. आज आरोपी विजय को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद न्यायालय में पेश करके जेल में भेजा जाएगा. पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपी विजय को गिरफ्तार तो कर लिया गया है लेकिन अभी भी दो आरोपी अमन और अमित फरार चल रहे हैं जबकि अभी तक कुल मिलाकर इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गाय को मारने के लिए अंबाला से खरीदे थे जहर के 10 पाउच: मुख्य आरोपी विजय ने रिमांड अवधि के दौरान पुलिस को बताया कि उनकी गाय को मारने की प्लानिंग काफी समय से थी. गायों को मारने के लिए उन्होंने अंबाला से जहर के 10 पाउच खरीदे थे और यहां पहुंचे उन्होंने खरीदने के बाद अपने साथी विशाल को दिए जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाय को जहर दिए थे. आरोपी विशाल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था जो अभी करनाल जेल में बंद है.
फरार आरोपी अमन और अमित के सुराग लगे पुलिस के हाथ: बेशक करनाल पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया गया हो, लेकिन अभी भी इसमें दो आरोपी अमन और अमित फरार चल रहे हैं. विजय के रिमांड अवधि के दौरान पुलिस के द्वारा जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने आरोपी अमन और अमित के बारे में भी कुछ जानकारियां दी जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है और जल्दी यह दोनों आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. जो दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं पुलिस के द्वारा इनके ऊपर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है.
मुनाफाखोरी के चलते दिया था घिनौनी वारदात को अंजाम: मुख्य आरोपी विजय ने रिमांड के दौरान पुलिस को बताया कि पिछले कई वर्षों से गाय के हड्डी, चर्बी व चमड़े बेचने का काम करते हैं जो गाय मर जाती थी उनसे वह हड्डी, चर्बी और चमड़ा निकाल लेते थे और महंगे दाम पर बेचते थे हड्डी चर्बी का काम करने के लिए उन्होंने खास तौर पर यमुनानगर में यमुना के पास जमीन भी खरीदी हुई थी.
वारदात के दिनों के दौरान उनका काम मंदा चल रहा था, जिसके दौरान उन्होंने इस वारदात को अंजाम देने के लिए प्लानिंग बनाई थी और 27 जनवरी की रात को गाय को गुड़ में मिलाकर जहर दिया गया था जिसमें 45 गाय की मौत हो चुकी थी तो करीब एक दर्जन गाय बीमार हो गए थे. जब मामला काफी बड़ा होता दिखाई दिया तो पुलिस ने जांच में तेजी दिखाई और वहां के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो इन आरोपियों के बारे में जानकारी मिली. इसमें पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था और अभी तो दिन ही उस में मुख्य आरोपी विजय को भी गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल अभी दो आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
करनाल के सेक्टर 32-33 के थाना प्रभारी रामपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी विजय की रिमांड अवधि आज समाप्त हो गई है जिसको आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया जाएगा. वहीं, रिमांड अवधि के दौरान मुख्य आरोपी विजय ने कई खुलासे किए हैं, जिसके चलते पुलिस ने अपनी जांच प्रक्रिया तेज कर दी है. उन्होंने कहा कि जो दो आरोपी अमन व अमित फरार चल रहे हैं, उनको भी पुलिस के द्वारा जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.