करनाल: आज शिवरात्रि के मौके में कर्ण नगरी में भगवान शिव के भक्तों पर भक्ति का रंग चढ़ा हुआ (Mahashivratri Celebrating in karnal) है. लोग सुबह तड़के तीन बजे से ही मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे है. शिवमंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. शिवरात्रि के दिन शिव भक्तो द्वारा मंदिरो में शिव आरती कर जल अभिषेक किया जा रहा है.
करनाल सर्राफा बाजार के सनातन धर्म शिव मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा भी खास है. कहा जाता है ऐसी मूर्ति और कही नही है. मंदिर में भक्तों की तरफ से 10 किलो चाँदी का छत्र भी चढ़ाया हुआ है. कहते है की इस दिन जो कोई भी सच्चे दिल से मनोकामना मांगता है भगवान शंकर उनकी मनोकामना पूरी करते है.
ये भी पढ़ें-महाशिवरात्रि...शून्य से परे है शिव का अस्तित्व
शिवरात्रि और सनातन धर्म शिव मंदिर की अपनी एक आस्था है. लोग सालो से यहां हर शिवरात्रि पर आते है. सुबह 3 बजे से सिलसिला श्रद्धालुओं का शुरू हो जाता है. रात होते- होते है भगवान भोले शंकर के भक्तों का सिलसिला जारी रहता है. आज भी कुछ ऐसी ही तस्वीरे देखने को मिली जब भक्त बम- बम भोले के जयकारों के साथ जल लेकर मन्दिर में पहुंच कर जल चढ़ा रहे है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP