करनाल पुलिस ने कपड़ों की कतरन से भरे ट्रक से 501 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की हैं. कैथल के असिस्टेंट एक्साइज टैक्सेशन ऑफिसर कम प्रॉपर ऑफिसर राजेश रलहन ने इस संबंध में थाना तरावड़ी में एक शिकायत दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने 15 मई को थाना तरावडी के एरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर इंटर डिस्ट्रीक्ट चैकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ा था. जिसमें कपड़ों की कतरन भरी पाई गई थी.
इस सामान का बिल चैक किया गया तो बिल में गडबड़ी पाई गई. सामान के बिल में गडबड़ी मिलने के कारण अपने आप को फंसता देख ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. जिसके बाद ट्रक को जब्त कर गर्ग राइस मिल तरावड़ी में खडा कर दिया गया. जब पुलिस की टीम ने उस ट्रक की फिजिकल वेरिफिकेशन की, तो ट्रक में से अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की कुल 501 पेटी बरामद की गई.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब की 356 पेटियां जब्त
इन पेटियों में 420 पेटी ऑफिसर च्वाइस व 81 पेटी जुबली व्हिस्की शामिल हैं. इस संबंध में फरार आरोपी गुरदीप सिंह जो पंजाब का रहने वाला है. उसके खिलाफ थाना तरावड़ी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. मामले की आगामी जांच उप निरीक्षक सुलतान सिंह थाना तरावड़ी को सौंपी गई. मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की जाएगी और ये पता लगाया जाएगा कि आरोपी शराब को कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है.